Divi’s Labs Share: 8% से ऊपर अपर सर्किट लगाकर उछला यह शेयर, सिटी ने दिया ₹6,000 का टारगेट प्राइस!

By themoneymantra@admin
Published on

Divi’s Labs Share: आज बुधवार, 9 अक्टूबर को डिविस लैब्स कम्पनी के शेयर ने तो कमाल ही कर दिया है। पिछले दिन यह शेयर 5,547.05 रूपए पर क्लोज हुए थे और आज सुबह वृद्धि करके 5,655.90 रूपए पर पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद शेयर में वृद्धि होनी प्रारम्भ हो गई। इस शेयर में आज के दिन अपर सर्किट लगा है। लगभग 8 प्रतिशत से अधिक वृद्धि के साथ शेयर ने अपना हाई लेवल 5,988.95 रूपए छू लिया है।

डिविस लैब्स लिमिटेड के शेयर में तूफानी तेजी निरंतर जारी है और निवेशक इसके शेयर जमकर बाय कर रहें हैं। इसी पर एक्सपर्ट ने भी अपनी सलाह देने के साथ टारगेट प्राइस भी बता दिया है। आइए इस पूरी जानकारी को नीचे लेख में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- दिग्गज FMCG कंपनी इस ब्रांड में खरीदेगी बाकी 49.60% हिस्सेदारी, 6 महीने में शेयर 75% उछला, स्टॉक में दिखेगा एक्शन

शेयर के लिए दिया टारगेट प्राइस

रोजाना शेयर में आ रही वृद्धि को देखकर विशेषज्ञों ने निवेशकों को अपनी राय देना शुरू कर दिया है। कुछ एक्सपर्ट का मानना है की शेयर खरीद लेना चाहिए। आपको बता दें 9 एक्सपर्ट्स का कहना है की यह शेयर कुछ दिनों में शानदार वृद्धि कर सकता है इसलिए इसे खरीदना ना भूलें।

निवेशकों से 6 एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर को होल्ड करके रखें। इसके अतिरिक्त 13 एक्सपर्ट ने इस शेयर को बेचनी की सलाह दी है की यह शेयर अभी वृद्धि पर है लेकिन आने वाले समय में घट सकता है।

सिटी ने निवेशकों का शेयर खरीदने के साथ इस पर 6,400 रूपए का टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा है। क्योंकि कम्पनी का कारोबार बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है। इसलिए उम्मीद है की यह शेयर तेज वृद्धि कर सकता है।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में 7% रिटर्न दे सकता है ये फाइनेंशियल शेयर, एनालिस्ट Foram Chheda का सुझाव, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?

डिविस लैब्स के शेयर ने अपने निवेशकों को बीते कुछ सालों में काफी अच्छा रिटर्न प्रदान किया है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 5,988.95 रूपए तथा लो लेवल 3,295.30 रूपए रहा है। आजकल शेयर में वृद्धि तेजी से देखी जा रही है जिससे कम्पनी का मार्केट कैप 1.59LCr रूपए हो गया है।

पिछले वर्ष 2023 में यह शेयर 3,300 रूपए पर कारोबार कर रहें थे और आज यह शेयर 5,992.25 रूपए पर पहुंच गए हैं। यानी की एक साल में 80 प्रतिशत की उछाल कर चुके हैं। इस साल की बात करें तो शेयर 50 प्रतिशत से अधिक उछाल कर चुके हैं। यह वृद्धि दर्शाती है की कम्पनी के शेयर में निवेशक करके निवेशकों को ने काफी बेहतर मुनाफा हासिल किया है।

Leave a Comment