Cosmic CRF Share: कल के दिन भारतीय शेयर बाजार में जो तेजी आई और जिस तरह शेयरों ने अपना रिकॉर्ड बनाकर आसमान छुआ वो तो देखने लायक ही था। कल की तेजी आज के दिन यानी की शनिवार 21 सितंबर 2024 को कई स्टॉक्स में देखने को मिली है। आज के दिन कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड के स्टॉक तेज रफ़्तार के भागते हुए दिखाई दे रहें थे।
कल के दिन कम्पनी का शेयर 1,723.45 रूपए पर क्लोज हुआ था और सुबह 1809 पर ओपन हुआ। इसके बाद शेयर में तेजी आना शुरू हो गई और शेयर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 1809.60 रूपए पर पहुंच गया हालांकि शेयर 1,790 रूपए के लेवल पर क्लोज हुआ। लेकिन तेजी बहुत शानदार की हुई है। शेयर में तेजी आने की वजह भी सामने आ गई है जिसकी जानकारी आपको नीचे लेख में देने जा रहें हैं।
कम्पनी के बारे में
कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड एक भारतीय सार्वजानिक कंपनी है जिसकी स्थापना 21 दिसंबर 2021 को हुई थी। इस कम्पनी को एक सार्वजानिक लिमिटेड कम्पनी के रूप में वर्गीकृत किया है तथा यह कोलकाता में स्थित है। कंपनी द्वारा कोल्ड रोल्ड फार्मिंग, इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन तथा रक्षा क्षेत्र के लिए विभिन्न रियल एस्टेट के लिए अन्य इंजीनियरिंग वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है।
कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर
कम्पनी के शेयर में आज बहुत ही बेहतरीन वृद्धि देखी गई है। इस वृद्धि के पीछे का कारण कंपनी को हाल ही में बहुत बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कंपनी की सहायक इकाई एनएस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को 127 करोड़ रूपए का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें- HDFC बैंक की कंपनी का आ रहा IPO, करीब ₹2500 करोड़ के हैं फ्रेश शेयर
शेयर का प्रदर्शन क्या रहा?
पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर का हाई लेवल 2,210 रूपए तथा लो लेवल 229.25 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 1.47KCr रूपए हो गया है। आज शेयर की कीमत 1,790 रूपए पर जाकर बंद हुई है।
कम्पनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को एक वर्ष में मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी के शेयर में एक वर्ष 660 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस रिटर्न को प्राप्त करके इन्वेस्टर करोड़पति बने गए हैं। इस साल में अब तक शेयरों में 193 प्रतिशत की वृद्धि आई है और पिछले छह महीने में शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक तेजी आई है और इस दौरान निवेशकों ने जबरदस्त का मुनाफा हासिल किया है।