Stocks News: भारतीय शेयर बाजार में आजकल तेजी देखी जा रही है, निफ्टी भी शानदार बढ़ोतरी करने पर लगा हुआ है। सेंसेक्स भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगस्त के महीने में कई कंपनियों के शेयर ने अपने निवेशकों को लाजवाब रिटर्न दिया तो कई कंपनियों के शेयर ने अपने निवेशकों को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया। इसी के साथ तीन स्टॉक ऐसे रहें हैं जिन्होंने अपने निवेशकों के द्वारा निवेश किए गए पैसे को दुगना तथा उन्हें मालामाल बना दिया है। एक्सपर्ट का कहना है कि इन शेयरों में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। इसलिए निवेशक इन स्टॉक के प्रत्येक लेवल पर नजर रखें।
यह भी पढ़ें- DGCA के इस कदम ने Spicejet Share Price की लुटिया डुबो दी, 6% टूटा शेयर
CIAN Agro Industries ने दिया 181.46 रिटर्न
सबसे पहले सीएएन एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर का नाम आता है। इन शेयरों में एक महीने के भीतर करीबन १८१. ४७ प्रतिशत की बेहतरीन वृद्धि दर्ज की गई है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे एक अगस्त को इस शेयर की कीमत ४०. २४ रूपए थी लेकिन इस बीते शुक्रवार को इसकी कीमत १२१ रूपए हो गई। आज के दिन इसका शेयर 123 रूपए पर पहुंच हुआ है। अगर आपने एक महीने पहले भी इसमें निवेशक किया होता तो आपको काफी अच्छा और तगड़ा रिटर्न हासिल होना था।
SVJ Enterprises ने दिया तगड़ा मुनाफा
एसवीजी एंटरप्राइज लिमिटेड भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो कृषि उत्पादों की बिक्री, विनिर्माण, व्यापार एवं आयत निर्यात का कार्य करती है। इसकी स्थापना वर्ष २००९ में की गई थी। पिछले महीने की शुरुवात में यह शेयर ५१. ५२ रूपए पर कारोबार कर रहा था लेकिन शुक्रवार को इसकी कीमत बढ़कर १३४.८० रूपए हो गई। और आज इस शेयर की कीमत १४१.५० रूपए पर पहुंच गई है। यदि आपने एक महीने पहले शेयर में ५० हजार रूपए इन्वेस्ट किये होते तो उन्होंने आज एक लाख रूपए से अधिक हो जाना था।
यह भी पढ़ें- Paytm के शेयरों में उछाल की उम्मीद ₹1,444 तक जा सकते हैं
LS Industries ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
LS Industries ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न प्रदान किया है जिससे निवेशक काफी खुश दिखाई दे रहें हैं। आपको बता दें केवल 30 दिन निवेशकों ने जितने भी पैसे निवेश किए होंगे वे डबल हो गए हैं। यदि आपने एक महीने पहले एक लाभ रूपए निवेश किए होते तो आज आप तीन लाख से अधिक राशि के मालिक बन गए होते। क्योंकि एक महीने पहले यानी की एक अगस्त को शेयर की कीमत ३३. २१ रूपए थी जो आज १०६.१५ रूपए हो गई है। शेयर ने इन्वेस्टरों को तीन गुना रिटर्न प्रदान किया है।