रिलायंस ग्रुप के इस Multibagger Stock में 43 दिनों में पूंजी तीन गुना, निवेशक हुए मालामाल

By themoneymantra@admin
Published on

Reliance Multibagger Stock:शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का माहौल तो लगा ही रहता है। कंपनियों के शेयर कभी शानदार वृद्धि करते हैं तो कभी यह शेयर भारी नुकसान के साथ गिरते हैं। अभी के समय में जो शेयर ट्रेंड पर चल रहें हैं उनमे से रिलायंस ग्रुप के एफएमसीजी स्टॉक लोटस चॉकलेट कंपनी एलटीडी का नाम भी आ रहा है। सोमवार के दिन यह शेयर 19वें ट्रेनिंग सेशन में आया हुआ है। लोटस चॉकलेट 5% से अधिक बढ़ोतरी से साथ 1,681.70 रूपए की कीमत पर पहुंच गया है।

इस स्टॉक में खरीदारों की मांग तो बढ़ती ही जा रही है लेकिन बेचने वाला कोई भी नहीं है। पिछले तीन सप्ताह में स्टॉक लगातार वृद्धि कर रहा है परन्तु निवेशक इसे बेचने को तैयार ही नहीं है।

आपको बता दें पिछले दो माह अर्थात जून और अगस्त तक 43 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक ने निवेशकों को 280 प्रतिशत मतलब तीन गुना रिटर्न प्रदान किया है, लेकिन निवेशक लाभ बुकिंग करने में पीछे दिखाई दे रहें हैं।

यह भी पढ़ें- Sensex-Nifty: हिंडनबर्ग ने दिया झटका, डूबे निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़, अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स हुए बेदम

इतनी आगे पहुंच सकती है शेयर की कीमत

लोटस चॉकलेट के स्टॉक में पिछले दो महीने से वृद्धि देखने को मिली है यह 454 रूपए से बढ़कर 1681 रूपए की कीमत पर पहुंच गया है। स्टॉक रिलायंस के अधिग्रहण के बाद तेजी से बढ़ोतरी करता नजर आ रहा है। इसमें लगातार 19 अपर सर्किट लगे हैं, निवेशक इसके शेयर खरीदने के लिए काफी उत्सुक हैं।

रिलायंस ग्रुप ने लोटस चॉकलेट कंपनी को खरीदकर एफएमसीजी सेक्टर में कदम रखा है। निवेश उम्मीद जता रहें हैं कि रिलायंस की लीडरशिप में यह कम्पनी तेजी से बढ़ोतरी करके अपने कारोबार में वृद्धि कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Voltas शेयर मे आया 10% का उछला, Q1 में मुनाफा 160% बढ़ने पर जमकर खरीद रहे निवेशक

पिछले साल के दौरान रिलायंस रिटेल ने मई के महीने में लोटस चॉकलेट में अधिग्रहण करके FMCG क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है। RCPL रिलायंस की FMCG शाखा है, इस अधिग्रहण के माध्यम से ब्रिटानिया तथा नेस्ले जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती दी जाएगी।

Leave a Comment