एक्सपर्ट की नजर में हैं ये 8 स्टॉक, आज खरीदारी करने का है बेहतर मौका!

By themoneymantra@admin
Published on

Stock to buy today: आज बुधवार के दिन निवेशकों को नए शेयर बाय करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 8 शेयरों को बाय रेटिंग दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि यदि आप इन शेयरों की खरीदारी करते हैं तो भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त होने की उम्मीद है। पेटीएम समेत 7 और स्टॉक हैं जिनमें निवेशक दांव लगा सकते हैं। आइए इन शेयरों की जानकारी नीचे लेख में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- 76 रूपए पर आया था IPO, अब 370 पर पहुंचेगा शेयर, निवेशकों ने बाय रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बताया!

एक्सपर्ट ने दी है राय

आपको बता दें ब्रेकआउट से रिलेटेड स्टॉक में सुमित बगड़िया ने निवेशकों को पांच स्टॉक खरीदने की राय दी है। जिसमें दीपक फर्टिलाइजर्स, डायनेमिक केबल्स, फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस, डायनेमिक केबल्स और फीनिक्स टाउनशिप के शेयर की बाय रेटिंग के साथ लक्ष्य कीमत और स्टॉप लॉस बताया गया है।

इसके अतिरिक्त प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेजिडेंट – टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने ख़ास तीन स्टॉक को खरीदने के लिए कहा है।

बगड़िया ने दी इन शेयरों को बाय रेटिंग

दीपक फर्टिलाइजर्स शेयर

निवेशक भविष्य में यदि अच्छा मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं तो वे दीपक फर्टिलाइजर्स के शेयर को बाय कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें टारगेट प्राइस 1,175 रूपए रखना है और 1,060 रूपए का स्टॉप लॉस रखना है। अभी के समय में इसे 1,098.80 रूपए पर खरीद सकते हैं।

डायनेमिक केबल्स शेयर

मार्केट एक्सपर्ट बगड़िया का कहना है की निवेशक डायनेमिक केबल्स के शेयर की खरीदारी कर सकते हैं। निवेशकों को खरीदारी के समय 680 रूपए टारगेट प्राइस और 615 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना नहीं भूलना है। प्रति शेयर को 640.50 पर बाय करें।

फीनिक्स टाउनशिप शेयर

बगड़िया ने फीनिक्स टाउनशिप के स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है। प्रत्येक एक शेयर की कीमत 178.95 रूपए है। लक्ष्य कीमत 178.95 रूपए और 171 रूपए स्टॉप लॉस रखना है।

फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस शेयर

फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस के शेयर को बाय रेटिंग दी गई है जिसमें 375 की लक्ष्य कीमत और नुकसान से बचने के लिए 333 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है। वर्तमान में शेयर को 350.90 रूपए पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 894% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी

अंबर एंटरप्राइजेज शेयर

अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर पर दांव लगाने का सही मौका है। निवेशक इस शेयर को 6,408 रूपए पर खरीद सकते हैं। साथ ही उन्हें 6,950 रूपए की लक्ष्य कीमत और नुकसान से बचने के लिए 6,166 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है।

प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख की पसंद

जाइडस लाइफ शेयर

इसके शेयर को 999 रूपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। 1,040 रूपए की लक्ष्य 975 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है। यह शेयर भविष्य में और अधिक वृद्धि करेगा।

पेटीएम शेयर

पेटीएम के शेयर आजकल खूब वृद्धि कर रहें हैं। इस वजह से वैशाली पारेख ने निवेशकों से इसके शेयर बाय करने की रेटिंग दी है। इस शेयर को 750 रूपए खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको 790 का टारगेट प्राइस और 720 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है।

FirstSource Solutions Share

निवेशक इसके शेयर को 350 रूपए में बाय कर सकते हैं। शेयर पर 380 रूपए के टागरेट प्राइस के साथ 335 रूपए स्टॉप लॉस ना लगाना भूलें।

Leave a Comment