Defense Stock: इस डिफेंस स्टॉक में आज बड़ी हलचल, 5 साल करीब 3000% का दे चुका है रिटर्न

By themoneymantra@admin
Published on

Zen Technologies Stock: सरकार से कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के बाद आजकल ज़ेनटेक के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। जिस कारण निवेशक भी इसके शेयरों को जमकर खरीद रहें हैं। लेकिन आज शुक्रवार को शेयर में गिरावट दिखाई दे रही है। शेयर 1.73 प्रतिशत गिरावट के साथ 2:38 pm पर 1,902.50 रूपए के लेवल पर आ गए हैं। कल गुरुवार को शेयर 1,935.90 रूपए पर क्लोज हुआ लेकिन आज 1,948 रूपए पर ओपन हुआ। कुछ देर बाद इसमें वृद्धि हुई और यह 1964.35 रूपए पर पहुंच गया परन्तु इसके बाद लगातार गिरावट ही देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- रतन टाटा के निधन के बाद शेयरों में आई उथल-पुथल, जानिए एक्सपर्ट की क्या है राय!

5 साल में 3000% का तगड़ा रिटर्न

आपको बता दें ज़ेनटेक टेक्नॉलोजीज लिमिटेड कम्पनी रक्षा और सुरक्षा बलों के लिए लड़ाकू प्रशिक्षण और काउंटर ड्रोन समाधान प्रदान करने का कार्य करती है। इस शेयर ने पिछले पांच सालों में भारी उछाल के साथ वृद्धि की है जिससे निवेशकों को 2920 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में निवेशकों ने 160 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त किया है।

जेनटेक के शेयर में तेजी की वजह

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में तेजी का कारण, कम्पनी ने हाल में जानकारी साझा की है उसे एक बड़ा कॉन्ट्रेक्ट हासिल हुआ है। यह कॉन्ट्रेक्ट भारत के रक्षा मंत्रालय प्राप्त हुआ है जो कि वार्षिक रखरखाव अनुबंद का कॉन्ट्रेक्ट है। इसके लिए कम्पनी को 46 करोड़ रूपए दिए जाएंगे।

समझौते के तहत कम्पनी को यह कॉन्ट्रेक्ट पांच वर्षों में पूरा करना है। कम्पनी अपने बेहतर कार्य और गुणवत्ता युक्त सामग्री उत्पादन के लिए जानी जाती है। इस विश्वास की बदौलत ही इसे यह प्राप्त हुआ है। आने वाले समय में कम्पनी की वित्तीय स्थिति तो मजबूत होगी साथ ही रक्षा मंत्रालय के साथ सम्बन्ध भी बेहतर बनेंगे।

यह भी पढ़ें- नमो ड्रोन दीदी योजना जारी करने वाली है भारत सरकार, शेयर पर टूट पड़े निवेशक!

शेयर का प्रदर्शन

आज यह शेयर 1.73 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,902.50 रूपए पर कारोबार कर रहा है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 1,970 रूपए तथा लो लेवल 650 रूपए रहा है। आजकल कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 17.10KCr रूपए पर पहुंच गया है।

Leave a Comment