₹325 वाले पोर्ट Infra Stock में करें शुभ खरीदारी, अगली नवरात्रि तक 40% का धांसू रिटर्न

By themoneymantra@admin
Published on

JSW Infra Stock: इस हफ्ते शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर में काफी उत्तर चढ़ाव दिखाई दे रहा है। रोजाना मार्केट खुलने की थोड़ी देर बाद ये दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान से लाल निशान पर कारोबार कर रहें हैं। आजकल इनमे भारी मात्रा में गिरावट आई रही है। इस वजह से बाजार सुस्त है।

लेकिन इनके अलावा कई शेयर आज बाजार में ट्रेंड पर कारोबार कर रहे थे। शेयरों ने खूब वृद्धि करके अपनी कीमत में तगड़ा इजाफा किया और नए निवेशकों ने जमकर स्टॉक बाय किए हैं। आजकल नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है तो इस शुभ मौके पर विकास सेठी ने JSW Infra के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर ने गुरुवार के इस दिन 2% से अधिक बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं इस इंफ़्रा स्टॉक के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- Rama Steel Tubes के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 2 दिन में 30% उछली

40% अधिक शेयर का टारगेट प्राइस

कम्पनी के कारोबार के बारे में बताते हुए एक्सपर्ट ने कहा है की निवेशक अवश्य ही इसके शेयर पर अपना दांव लगा सकते हैं। उन्होंने इस पर 450 रूपए का लक्ष्य प्राइस रखने के लिए कहा है। एक साल अथवा कुछ महीनों में शेयर की कीमत इतनी बढ़ने की संभावना है। अगर हम वर्तमान स्टॉक कीमत की बात करें तो यह उससे करीबन 40 प्रतिशत की अधिक बढ़त दिखाता है। अभी के समय में यह 325 रूपए के लेवल पर स्थित है।

हाल ही में किया समझौता

हालिया में जीएसडब्ल्यू इंद्रा ने महारष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के साथ एक समझौता किया है। जो की पालघर के पास वधावन पोर्ट के डेवलपमेंट का है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 76,000 करोड़ का बजट निकाला जा सकता है। भविष्य में पोर्ट ऑपरेटर कंपनियां अच्छा लाभ प्राप्त कर सकती हैं इनके कारोबार में वृद्धि हो सकती है। जिससे इनकी वित्तीय स्थिति और मजबूत हो पाएगी।

कम्पनी का आईपीओ कब जारी हुआ?

JSW Infra का आईपीओ वर्ष 2023 में जारी हुआ था। उस समय शेयर का प्राइस बैंड 119 रूपए था जो लिस्टिंग के दौरान 143 रूपए हो गया था। आईपीओ में निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। यह शेयर इन्वेस्टरों के पोर्टफोलिया के लिए बढ़िया साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- इस एनर्जी कंपनी को मिला 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट

शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?

आज के दिन यह शेयर 322.15 रूपए स्तर पर क्लोज हुआ है वहीं कल के दिन यह 316.15 रूपए पर क्लोज हुआ था। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 360.95 रूपए तथा लो लेवल 162.05 रूपए रहा है। वर्तमान में इसका आईपीओ 66.25KCr रूपए हो गया है। पिछले एक साल की जानकारी दें तो इस शेयर ने निवेशकों को 90 फीसदी रिटर्न प्रदान किया है।

Leave a Comment