BEML Share: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक आज शानदार वृद्धि करते हुए दिखाई दिए हैं। लेकिन मार्केट क्लोज के समय दोनों लाल निशान पर बंद हुए। आज बुधवार के दिन शेयरों में काफी हलचल रही है। बीईएमएल लिमिटेड के स्टॉक में भी तेजी देखी गई है। इस शेयर में आज 8 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है जो की पिछले बंद भाव 3721,50 से बढ़कर 4008.70 रूपए पर पहुंच गया था। हालांकि शेयर 3,872 रूपए के लेवल पर क्लोज हुआ।
शेयर में आजकल तेजी आ रही है और कम्पनी का मार्केट कैप 16.11KCr रूपए हो गया है। पिछले एक साल में शेयर का अधिकतम मूल्य 5,488 रूपए पर पहुंचा है जबकि इसका सबसे कम मूल्य 1,905.05 रूपए रहा है। कम्पनी का Div Yield 0.53 प्रतिशत है। कम्पनी ने जब से कॉन्ट्रेक्ट मिलने की सूचना दी है तब से ही शेयर बुलट ट्रेन की स्पीड से भाग रहें हैं।
यह भी पढ़ें- नुकसान कराएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो निवेशक सहमे
कम्पनी को मिला कॉन्ट्रेक्ट
BEML कम्पनी को हाल ही में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से 866.87 करोड़ रूपए का ऑर्डर मिला है। जानकारी के लिए बता दें देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन के डिवेलपमेंट के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ है।
इस ऑर्डर के माध्यम से कम्पनी को दो हाई स्पीड ट्रेन सेट बनाने हैं। प्रत्येक ट्रेन सेट में कुल 8 कोच शामिल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त ट्रेन का डिजाइन, विकास खर्च, गैर दोहराव वाले चार्ज, उपकरण एवं टेस्टिंग का भी खर्चा आएगा। हाई स्पीड ट्रेन से लोगों के समय की बचत होगी और हमारा देश विकास करेगा।
280 किलोमीटर/घंटे की टेस्टिंग स्पीड
इस जमाने में डिजटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। यात्रियों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए ट्रेनों की टेस्टिंग स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। आपको बता दें बेंगलुरु रेल कोच कॉम्प्लेक्स में हाई स्पीड ट्रेनसेट्स निर्मित किए जाएंगे।
यह ट्रेन देश में वर्ष 2026 तक चलनी शुरू हो सकती है। ट्रेन को फुली एयर – कंडीशन्ड एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस करके बनाया जाएगा। इससे आप आराम से यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन बुलेट की तरह चलने वाली हैं अर्थात इनका नाम बुलेट ट्रेन है।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई तेजी, 1.36% बढ़ गई शेयर की कीमत
एक साल में 65% का उछाल
BEML लिमिटेड के शेयरों ने अपने कई निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इससे पता लगता है की कम्पनी का कारोबार अच्छे तरीके से चल रहा है। पिछले एक साल में इसके शेयर में 65 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उस समय यह शेयर 2419.20 रूपए पर स्थित था लेकिन आज इसकी मौजूदा कीमत 4009.25 रूपए लेवल पर आ गई है।