Banking Share: शेयर बाजार में रोजाना कंपनियों के शेयर में उतार चढ़ाव का माहौल बना रहता है। लेकिन आजकल की बात करें तो अधिकतर शेयर, शेयर बाजार में आसमान छूते नजर आ रहें हैं। शेयरों में खूब उछाल आ रहा है। शेयर प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज शेयर को बाय करने की राय निवेशकों को देते हैं। इसी प्रकार आज ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ICICI Bank के स्टॉक की खरीदारी करने के लिए कह दिया है। यह शेयर के ग्रोथ आउटलुक को देखकर कहा गया है। हालांकि शेयर में आज सुबह से गिरावट ही दिख रही है लेकिन ब्रोकरेज का मानना है की यह शेयर आगे भविष्य में शानदार मुनाफा कमाने का मौका प्रदान कर सकता है।
यह भी पढ़ें- Share Market News: मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में आई तेजी, टाटा, पीवीआर समेत इन शेयरों की हुई चांदी
टारगेट प्राइस में कर दी बढ़ोतरी
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी की लिस्ट में आज आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड का शेयर शामिल हो चुका है। अर्थात सिटी ने निवेशकों को ICICI बैंक के शेयर को बाय करने के लिए कह दिया है। जब भी निवेशक शेयर को खरीदें तो उन्हें इस पर 1547 रूपए पर टारगेट प्राइस रखना है। इससे पहले ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1464 रूपए का टारगेट स्टॉक रखा था। लेकिन अब इसकी कीमत को बढ़ाकर 1547 रूपए कर दिया है।
यह भी पढ़ें- SpiceJet के शेयरों में आई 10% की उछाल, QIP के जरिए कंपनी ने जुटाए ₹3000 करोड़
ब्रोकरेज की कमेंट्री के बारे में
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर के रिटर्न की बात करें, तो इसने इस साल में अब तक अपने निवेशकों को 30 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान किया है। पिछले एक वर्ष में शेयर की कीमत में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
सिटी ने टारगेट प्राइस देने के अतिरिक्त कहा है कि आने वाले वर्षों में इस बैंकिंग शेयर में दोहरे अंकों तक की वृद्धि हो सकती है। यह वृद्धि बिजनेस बैंकिंग, MSME तथा कॉरपोरेट सेगमेंट मजबूत प्रदर्शन के कारण देखी जाएगी। बैंक अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति की वजह से भविष्य में शानदार वृद्धि करेगा।