Bajaj Housing Finance IPO: हाल ही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने आईपीओ को लेकर घोषणा की थी की वह जल्द ही प्राइस बैंड जारी करने वाली है। तो आपको बता दें कंपनी ने आपका प्राइस बैंड जारी कर दिया है। १० रूपए के फेस वैल्यू के लिए 66 रुपए से लेकर 70 रूपए का प्राइस बैंड जारी किया गया है। 9 सितम्बर 2024 से आईपीओ खुलेगा जिसमें निवेशक निवेश कर सकते हैं तथा ११ सितबंर तक निवेश कर सकते हैं। अर्थात इस दिन शेयर क्लोजिंग डे है। इसके अतिरिक्त 6 सितम्बर 2024 से यानी की आज से बड़े निवेशक शेयर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर
Bajaj Housing Finance IPO GMP
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का जो IPO है वह पहले ही Grey Market में बेहतर दिखाई दे रहा है और चर्चा पर बना हुआ है। क्योंकि अभी शेयर का आईपीओ शेयर बाजार में नहीं खुला है। आईपीओ का जो इश्यू प्राइस होता है वह ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत से बहुत ही अलग होता है। अभी के समय में यहां आईपीओ 55.50 रूपए के लेवल पर है। यदि शेयर सूचीबद्ध के समय यही लेवल रहता है तो शेयर 120 के पार भी हो सकते हैं। इससे निवेशकों को एक ही दिन में काफी तगड़ा मुनाफा हो सकता है।
कितने प्रतिशत शेयर होंगे जारी
जैसा की हमने आपको बताया की बजाज हाउसिंग अपना नया आईपीओ लॉन्च कर रही है। इस आईपीओ को लॉन्च करने का उद्देश्य कंपनी को 6,650 करोड़ रूपए जुटाने के टारगेट को पूरा करना है।
निवेशकों को बता दें ऑफर फॉर सेल के माध्यम से Bajaj Housing Finance लिमिटेड निवेशकों के लिए 3000 करोड़ रूपए के स्टॉक निवेश के लिए निकाल रही है। इसके अतिरिक्त 3650 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी कर रही है।
आईपीओ के जितने भी शेयर हैं उनका 50 प्रतिशत आवंटन QIB के लिए रिजर्व्ड हुए हैं। 15 प्रतिशत शेयर का भाग नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टरों के लिए रिजर्व्ड हैं तथा रिटेल इन्वेस्टरों के लिए 35 प्रतिशत शेयर का भाग रिजर्व्ड हुए हैं।
कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियमों का पालन करना होगा, नियमों के तहत सितम्बर 2025 तक सभी अपर लेयर नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल ऑर्गेनाइजेशन को शेयर बाजार में लिस्टिंग होना जरुरी है।
यह भी पढ़ें- IREDA Share Price में तूफानी तेजी की उम्मीद, बढ़ेगा शेयर का भाव
लीड मैनेजर के लिए ये हुए नियुक्त
Bajaj Housing Finance IPO के लिए लीड मैनेजर नियुक्त इन्हें किया गया है –
- आईआईएफएल सिक्योरिटीज
- कोटक महिंद्रा बैंक
- जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड
- बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड
- एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड
- एक्सिस कैपिटल लिमिटेड
- गोल्डमैन सैक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड