Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा आज ९ सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया गया है जिसमें निवेशक 9 सितंबर तक जमकर निवेश कर सकते हैं। यह कम्पनी व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट ग्राहकों को घर अथवा व्यवसायिक सम्पति बाय करने और पुनर्निर्माण करने के लिए लोन उपलब्ध कराती है। काफी टाइम के बाद बजाज समूह की इस कम्पनी का आईपीओ खुला है। इसके पश्चात शेयर बीएसई और एनएसी पर 16 सितंबर को सूचीबद्ध किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- IPO में पैसे लगाते हैं तो कमर कस लीजिए, इस महीने टूट सकता है 14 साल का रिकार्ड!
Bajaj Housing Finance IPO प्राइस बैंड क्या है?
यदि निवेशक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईओपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो इसकी कुछ महत्वूर्ण जानकारी जान लें। आईपीओ में प्रति शेयर का प्राइस बैंड 66 रूपए से लेकर 70 रूपए रखा गया है। एक लॉट खरीदने पर 214 शेयर प्राप्त होते हैं। कम्पनी का लक्ष्य है कि वह इस आईपीओ के माध्यम से 6,560 करोड़ रूपए जुटा सके। लेकिन आपको बता दें कम्पनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही 1,758 करोड़ रूपए एंकर निवेशकों से जुटा लिए हैं। 12 सितंबर के बाद अलॉटमेंट फाइनल किया जा सकता है।
कम्पनी के आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर एसबीआई, कोटक महिंद्रा कैपिटल कम्पनी, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज तथा आईआईएफएल सिक्योरिटीज कैपिटल मार्केट आदि। IPO के लिए रजिस्ट्राट केफिन टेक्नोलॉजिज है।
जारी हुए ३,५६० नए शेयर
Bajaj Housing Finance IPO ने आज अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसके माध्यम से 3,560 करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए कंपनी द्वारा 50.86 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। जितने भी मौजूदा शेयर होल्डर्स हैं उनके लिए 3,000 करोड़ रूपए के ४२.८६ करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। यह शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेचें जाएंगे।
आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत भाग रिजर्व्ड किया गया है। 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व्ड किया गया है तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व्ड किया गया है। इस आईपीओ की एक खास बात यह है की इसमें बजाज फाइनेंस अथवा बजाज फिनसर्व के मौजूदा शेयर होल्डर्स भी निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Shree Tirupati Balajee Agro IPO: निवेश करने से पहले जान लें GMP और कंपनी का पूरा कारोबार
IPO से जुटाई राशि का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाए गई राशि का इस्तेमाल अपने कारोबार की आय को और मजबूत करने के लिए करेगी। बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने बताया है कि उसने इस वर्ष 91,370 करोड़ रूपए के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट से भी आगे बढ़ गया है कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,731.22 करोड़ रूपए हो गया है इसमें करीबन 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी 483 करोड़ रूपए दर्ज की गई है।