आज गुरुवार, 10 अक्टूबर को शेयर बाजार में सुबह से शेयरों में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। जैसा की कल के दिन निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे लेकिन आज ये दोनों प्रमुख सूचकांक भी शानदार उछाल के साथ बहुत ऊपर चढ़ गए हैं।
ग्रीन एनर्जी की कंपनियों समेत महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, और एनटीपीसी जबरदस्त वृद्धि पर कारोबार कर रहें हैं। वहीं ट्रेंट, अडानी इंटरप्राइजेज और Cipla जैसी कई कंपनियों के शेयर में आज गिरावट जारी है। इस माहौल में निवेश करना निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि बाजार विशेषज्ञों ने इन शेयरों पर निवेश करने की सलाह दे दी है। उनका मानना है की अगर अभी निवेशक इन शेयरों को बाय कर लेते हैं तो उन्हें भविष्य में बेहतर रिटर्न देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- डिफेंस शेयरों की मची लूट, ₹80 करोड़ के सौदे को मिली मंजूरी, HAL समेत इन शेयर में 4% की तेजी!
एक्सपर्ट ने लगाया इन शेयर पर दांव
विशेषज्ञों ने निवेशकों को अलग अलग शेयर बाय करने की सलाह दी है साथ ही शेयर टारगेट भी बताया है आइए जानते हैं।
रचना वैद्य की राय
रचना वैद्य ने HCL Technologies के शेयर को टॉप बुलिश स्टोक्स में शामिल किया हुआ है। शेयर खरीदते समय निवेशक को इसके शेयर में 1845/1860 रूपए का टारगेट प्राइस और 1790 रूपए का स्टॉप लॉस रखना है।
सन्नी अग्रवाल की राय
मार्केट एक्सपर्ट सन्नी अग्रवाल का कहना Coal India के शेयर पर खरीदारी की जा सकती है। क्योंकि यह शेयर भविष्य में शानदार मुनाफा दे सकते हैं। इन्होंने इस पर 600 रूपए टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा है।
राजेश सातपुते की राय
राजेश सातपुते ने निवेशकों को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर पर लक्ष्य कीमत 3240 से लेकर 3260 रूपए तथा स्टॉप लॉस 3120 रूपए रखा है।
मानस जायसवाल की राय
Exide Industries के शेयर को मानस जायसवाल ने बुलिश शेयर कहा है। निवेशकों को यह शेयर खरीदारी के साथ 509 रूपए स्टॉप लॉस और 540 रूपए टारगेट प्राइस रखना है।
आशीष बहेती की राय
टॉप बुलिश स्टोक्स में आशीष बहेती ने इंडियन होटल्स के शेयर को शामिल किया है। यह शेयर निवेशक को खरीद लेना चाहिए। शेयर खरीदने के साथ आपको 685 रूपए का स्टॉप लॉस और 705 से लेकर 715 रूपए तक का टारगेट प्राइस रखना है।
प्रकाश गाबा की राय
Ashok Leyland के शेयर पर प्रकाश गाबा नजर हैं। इनका कहना है की यह एक बुलिश शेयर है और भविष्य में शानदार रिटर्न दे सकता है। निवेशकों को इस पर 230 रूपए टारगेट प्राइस और 215 रूपए स्टॉप लॉस रखना है।
अमित सेठ की राय
अमित सेठ का कहना है की निवेशक Lupin शेयर में निवेश करके भविष्य में ताड़ता रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आपको इस शेयर में 2325 से लेकर 2350 रूपए का लक्ष्य कीमत और 2250 का स्टॉप लॉस लगाना है।