Arkade Developers IPO: शेयर बाजार में इस महीने कंपनियों द्वारा जमकर अपने आईपीओ शेयर बाजार में लॉन्च किए गए हैं। निवेशकों ने इन आईपीओ में खूब इन्वेस्ट किया है जिससे उन्हें लिस्टिंग डेट पर तगड़ा मुनाफा हासिल हो गया है। इसी महीने करीबन 100 गुना से अधिक बार अर्काडे डेवलपर्स कम्पनी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन मिल गया है। शेयर का जो प्राइस बैंड था वह 121 रूपए से लेकर 128 रूपए प्रति शेयर तय किया गया था। यानी इस कीमत पर शेयरों को ख़रीदा गया है।
आपको बता दें इस कंपनी के शेयर, शेयर बाजार में सूचीबद्ध भी हो गए हैं। यह शेयर 32 फीसदी के प्रीमियम से अधिक तेजी के साथ 175 रूपए की कीमत पर BSE में सूचीबद्ध किए गए हैं। आइए जानते हैं लिस्टिंग के बाद शेयर का हाल कैसा है।
शेयर में आई 8% की उछाल
आज मंगलवार के दिन शेयर हाई लेवल इश्यू कीमत से 48 फीसदी अधिक दिखाई दे रहें हैं। इस कारण अन्य निवेशक भी इसमें निवेश करने की सोच रहें हैं। अर्काडे डेवलपर्स कम्पनी के स्टॉक जिन दिन से शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं। उसी दिन से शेयर में तेजी आना शुरू हो गई है। शेयर में तब से लगभग 8 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसकी कीमत 190 रूपए प्रति शेयर हो गई है। एनालिटिक्स का कहना है की शेयर आगे और अधिक तेजी के साथ बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें- इस ज्वेलरी कम्पनी के आईपीओ ने दिया बम्पर रिटर्न, 74 % प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई!
Arkade Developers IPO की जानकारी
अर्काडे डेवलपर्स कम्पनी ने हाल ही में अपना आईपीओ लॉन्च किया है। इस आईपीओ में करीबन 3.2 करोड़ रूपए के फ्रेश शेयर जारी किए हैं। यह 410 करोड़ रूपए का आईपीओ था। जानकारी के लिए बता दें कम्पनी में 85.58 फीसदी इक्विटी प्रमोटर अमित जैन के पास उपलब्ध है।
16 सितंबर क खुला यह आईपीओ 19 सितंबर को बंद हुआ। एक लॉट की कीमत 14080 रूपए निर्धारित की गई थी। कम्पनी ने 13 सितंबर को ही 122.40 करोड़ रूपए की राशि जुटा दी थी। यह एंकर इन्वेस्टरों से प्राप्त हुई थी। कम्पनी का कहना है आईपीओ में जुटाए गए धन का उपयोग वह अपने कारोबार में विस्तार और नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए करेगी।
कम्पनी का आईपीओ में निवेशकों की भारी डिमांड देखी गई है। चार दिनों में करीबन 168 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ है।