वारी के बाद अब दो और एनर्जी कंपनी ला रही है अपना IPO, 13000 करोड़ रूपए जुटाने की है योजना!

By themoneymantra@admin
Published on
वारी के बाद अब दो और एनर्जी कंपनी ला रही है अपना IPO, 13000 करोड़ रूपए जुटाने की है योजना!
वारी के बाद अब दो और एनर्जी कंपनी ला रही है अपना IPO, 13000 करोड़ रूपए जुटाने की है योजना!

Energy Company IPO: हाल ही में वारी एनर्जीज कंपनी ने अपना धमाकेदार तरीके से अपना आईपीओ लॉन्च किया है जो की 21 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर बोली लगाई है। जो निवेशक इस एनर्जी कम्पनी में इन्वेस्ट नहीं कर पाए उनको फिर से एक शानदार मौका मिलने वाला है। बता दें बहुत जल्द एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और एक्मे होल्डिंग्स ये दोनों कंपनी अपना आईपीओ बाजार में उतारने वाली है। इनका लक्ष्य है की यह निवेशकों से 13,000 करोड़ रूपए जुटा सके। आइए इनके आईपीओ के बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- Why Share Market Fall Today: निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे, शेयर बाजार में क्यों आई भयानक गिरावट? एक्सपर्ट से समझिए

NTPC ग्रीन एनर्जी का आईपीओ

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने आईपीओ के माध्यम से 10,000 करोड़ रूपए जुटाने की योजना बनाई है। इसके लिए इसने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड को अपना ड्राफ्ट हेरिंग प्रोस्पेक्टम जमा कर दिए गए हैं। 10 रूपए फेस वाले नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

एनटीपीसी सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है। और देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

NTPC तिमाही नतीजे क्या हैं?

एनटीपीसी ने आने तिमाही परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके प्रॉफिट में 14 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है। अब यह बढ़कर 5,380.25 करोड़ रूपए हो गया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह प्रॉफिट 4,726.40 करोड़ रूपए दर्ज किया गया था।

हालांकि कुल आय पिछले साल की तुलना में कम हो गई है। पिछले साल यह 45,384.64 करोड़ रूपए थी जो इस बार करोड़ घटकर 45,197.77 करोड़ रूपए पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- ₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, सालभर में ही 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़

एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड

एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली एक भारतीय कम्पनी है। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी। यह देश के 10 प्रसिद्ध सोलर कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। यह एक अक्षय ऊर्जा कंपनी है जो सौर ऊर्जा के साथ पवन ऊर्जा से बिजली निर्माण का कार्य करती है।

यह कंपनी बहुत जल्द अपना आईपीओ लाने वाली है जिसके तहत ये 3,000 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है। इसके लिए इसने सेबी के पास दस्तावेज जमा भी का दिए हैं। 2,000 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,000 करोड़ एसीएमई क्लीनटेक सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जुटाए जाएंगे।

इन दोनों कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य राय ले लें। भविष्य में यह निवेशकों को कैसा रिटर्न देती है यह कंपनी के कारोबार पर निर्भर करेगा।

Leave a Comment