अडानी समूह के सभी निवेशकों के लिए बड़ी खबर! अडानी ग्रुप ITD सीमेंटेशन इंडिया में 46.64 प्रतिशत इक्विटी खरीदने के लिए अधिग्रहण करने वाला है। यह अपने इंजीनियरिंग क्षमताओं बढ़ाने के लिए इस महत्वपूर्ण कदम को उठाना चाहती है। हिस्सेदारी के माध्यम से Italian Thai Devlopment Public Company Ltd से 400 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से बाय की जाएगी।
कम्पनी को करीबन इसके लिए 3,204 करोड़ रूपए खर्च करने हैं। अडानी ग्रुप इस अधिग्रहण से एयरपोर्ट्स, हाइवे एवं मेट्रो जैसे बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स का कारोबार और मजबूत करेगा। भविष्य में इस समूह की सभी कंपनियां बेहतर रूप से अपने कारोबार में विकास कर सकेंगी और इसका असर इनके शेयरों के दाम पर भी पड़ेगा। इससे निवेशकों को शानदार मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Tata Motors के शेयर में 4% की गिरावट, सितंबर में घट गई बिक्री, एक महीने में 12% गिरा भाव
ओपन ऑफर की हुई घोषणा
आपको बता दें रिन्यू एक्जिम कम्पनी में कंपनी में अपनी इक्विटी बढ़ाने के लिए नया प्लान बना रही है। इसके तहत ओपन ऑफर जारी किया गया है। कम्पनी ने पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 571.68 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से अतिरिक्त 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी बाय करने का ऑफर निकाला है। यह कीमत मौजूदा क्लोजिंग मूल्य से 6 प्रतिशत की तेजी दिखाती है। अगर यह ऑफर सक्सेस्फुल हो जाता है तो कम्पनी को 2553 करोड़ रूपए खर्चने होंगे।
यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: मालामाल हुए निवेशक, भयंकर गिरावट के बावजूद इन शेयरों में लगा 20% तक अपर सर्किट
एक साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
पिछले एक वर्ष में इस शेयर ने बहुत ही शानदार बढ़ोतरी की है जिसके बावजूद निवेशकों को 180 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं पिछले छह महीनों से इसके शेयर में 44 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है। आज शेयर 539 रूपए की कीमत पर बंद हुआ है।
कंपनी के इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 694.45 रूपए रहा है जबकि सबसे न्यूनतम स्तर 188 रूपए रहा है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 9.26KCr रूपए हो गया है।
ITD सीमेंटेशन इंडिया में अडानी ग्रुप बहुत जल्द शामिल होने वाला है। इसका जबरदस्त फायदा निवेशकों को भी मिलने वाला है। अडानी ग्रुप की वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत है और यह अभी तक कई प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर चुकी है जिसका इसे कई सालों का एक्सपीरियंस है। अधिग्रहण होने के पश्चात निवेशकों को शेयर की प्रत्येक चाल पर नजर रखनी है।