Adani Group की इस कंपनी के शेयर में दिख सकती है 130% तक की तेजी, जानिए टारगेट प्राइस

By themoneymantra@admin
Published on
Adani Group की इस कंपनी के शेयर में दिख सकती है 130% तक की तेजी, जानिए टारगेट प्राइस
Adani Group की इस कंपनी के शेयर में दिख सकती है 130% तक की तेजी, जानिए टारगेट प्राइस

Adani Group Share: अडानी एनर्जी सोल्यूशन लिमिटेड के शेयरों में आज गजब की वृद्धि देखी गई है। आज इसके शेयर 3 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ बढ़ें हैं। 976.20 रूपए पर खुला शेयर 1,019.90 रूपए पर पहुंच गया था। ब्रोकरेज ने शेयर प्रदर्शन को देखकर कहा की शेयर भविष्य में बेहतर वृद्धि करेगा जिससे यह मौजूदा कीमत से 130 प्रतिशत बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- इन 5 कारणों से आई शेयर बाजार में भारी तेजी, सेंसेक्स 84,000 के पार, निफ्टी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि

आपको कंपनी की एक खाश बता दें यह अमेरिका, यूरोप अथवा एशिया की अन्य कंपनियों की तरह नहीं है यह पूरी तरह अलग है। इसलिए इसका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और भविष्य में तेजी और अधिक बढ़ सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले कुछ वर्षों में तेजी 20 फीसदी से अधिक जा सकती है।

कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के काम किए जा रहें हैं। इनका इस्तेमाल घरों में बिजली मापने के लिए किया जाता है। कम्पनी ने आधे लगा लिए हैं और अब 22.8 मिलियन मीटर और लगाने हैं।

जेफरीज ने कहा शेयर खरीदों

सरकार ओर से देश की भलाई के लिए कई काम कर रही है। सरकार का एक लक्ष्य है की वह देश में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगा रही है। यह वर्ष 2026 तक पूरा हो जाना चाहिए। इसका सीधा फायदा कम्पनी को होने वाला है क्योंकि यह इस लक्ष्य को पूरा करने में पूरी सहायता करेगी। क्योंकि इस बढ़ती हुई मांग का पूरा फायदा उठाएगी।

एक्सपर्ट की राय है जो निवेशक में बेहतर रिटर्न चाहते हैं वे इस कम्पनी के शेयर में अवश्य निवेश करें। वर्तमान में इस शेयर की मौजूदा कीमत 100 रूपए है लेकिन कुछ समय बाद यह 138 रूपए पर यानी 38 फीसदी का इजाफा करती सकती है।

यह भी पढ़ें- इन ज्वेलरी कंपनियों के शेयर मचा रहे धमाल, केयल 6 महीने में दोगुने से ज्यादा फायदा

टारगेट प्राइस रख दिया

ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 2,251 रूपए टारगेट प्राइस रखने के लिए कह दिया है। शेयर में भविष्य में आने वाली तेजी की उम्मीद से निवेशकों को इस खास मौके पर निवेश करना चाहिए।

Leave a Comment