IPO This Week: निवेशकों के लिए बड़ी खुसखबरी! आने वाले हफ्ते में निवेशक आईपीओ में निवेश कर सकते हैं जो कि उनके लिए बेहतर अवसर है। आपको बता दें पांच कंपनियों द्वारा अपने आईपीओ लॉन्च किए जा रहें हैं। इनमे से एक मेनबोर्ड तथा चार एसएमई से हैं। इन कंपनियों में इसके अतिरिक्त सरस्वती साड़ी डिपो, सनलाइट रिसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी, सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स तथा ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल आदि शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें इस हफ्ते ही तीन कंपनियां शेयर बाजार में कदम रखने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Sensex-Nifty: हिंडनबर्ग ने दिया झटका, डूबे निवेशकों के ₹2.26 लाख करोड़, अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स हुए बेदम
इन कंपनियों के खुलने वाले हैं IPO
आपको बता दें FirstCry समेत 3 कंपनियों की लिस्टिंग शेयर बाजार में होने वाली है। यदि आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है आप इन कंपनी में निवेश करके भविष्य में बेहतरीन मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। इन कंपनियों की जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताने जा रहें हैं।
सरस्वती साड़ी डिपो IPO
सरस्वती साड़ी डिपो कंपनी द्वारा अपने प्रति शेयर का मूल्य 152 से 160 रूपए तक रखा है। कंपनी द्वारा अपने आईपीओ 12 अगस्त को खोलने की घोषणा की है तथा ये 14 अगस्त तक खुले रहेंगे। IPO के माध्यम से कंपनी 65 लाख नए शेयर जारी करेगी तथा प्रमोटर 35 लाख रूपए शेयर बेचेंगे। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए करेगी ताकि वे आगे क्षेत्र में और विस्तार कर सके।
SME सेगमेंट में खुलेंगे आईपीओ
आपको बता दें अगले हफ्ते SME सेगमेंट की सनलाइट रिसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी, सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स तथा ब्रोच लाइफकेयर ये चार कंपनियां अपने आईपीओ को लॉन्च करने जा रही है। सनलाइट रिसाइक्लिंग और पॉजिट्रॉन एनर्जी 12 अगस्त से अपने सब्सक्रिप्शन खोल रही है जो कि 14 अगस्त तक खुले रहेंगे। सनलाइट के शेयर की कीमत 238-250 रूपए रखी गई है तथा पॉजिट्रॉन के शेयर की कीमत 100-105 रूपए रखी गई है।
साथ ही सॉल्व प्लास्टिक एवं ब्रोच लाइफकेयर कम्पनी के आईपीओ 13 अगस्त से 16 अगस्त तक खुले रहेंगे। सॉल्व प्लास्टिक के शेयर का प्राइस 91 रूपए तथा ब्रोच लाइफकेयर शेयर की कीमत 25 रूपए निर्धारित की गई है।
First cry की भी होगी लिस्टिंग
आईपीओ मार्केट में कंपनियों की तेजी देखी जा रही है। FirstCry के साथ Unicommerce के आईपीओ पिछले हफ्ते खोले गए थे तथा 13 अगस्त 2024 को ये शेयर, शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने जा रहें हैं। इसके साथ ही SME प्लेटफॉर्म पर Aesthetik Engineers की लिस्टिंग 16 अगस्त को, हो सकती है। बजट के बाद आईपीओ बाजार में निवेशकों का खास रुझान दिखाई दे रहा है।