HUDCO Share Price: आज बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव दिखाई दे रहा है। इसी बीच वित्तीय सुविधा प्रदान करने वाली Housing and Urban Development Crop Ltd के शेयर बीतें कुछ दिनों से चर्चा में दिखाई दे रहें हैं। यह एक सरकारी कम्पनी है जिसका शेयर आज बाजार में 223.90 रूपए पर पहुंच गया है। क्योंकि आज इस शेयर ने 3 फीसदी से अधिक वृद्धि की है।
वहीं कल के दिन यानी की मंगलवार को इस शेयर ने 8 प्रतिशत की भारी उछाल लगाई है जिससे यह 216.43 रूपए पर क्लोज हुआ था तब से लेकर आज तक बहुत ही गजब की वृद्धि हो गई है। जानकारी के लिए बता दें जब से कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे निकाले हैं निवेशक इस शेयर की जमकर खरीदारी कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- Paytm के शेयरों में उछाल की उम्मीद ₹1,444 तक जा सकते हैं
तिमाही नतीजों की जानकारी
HUDCO कंपनी के जुलाई-सितंबर के तिमाही नतीजे जारी कर दिए गए हैं जो की बहुत ही शानदार रहें हैं। पिछले साल की तुलना में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में 27 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है जिससे यह 797 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। कंपनी की जो शुद्ध आय है वह 689 करोड़ रूपए पर पहुंच चुकी है इसमें करीबन 52.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त कंपनी के राजस्व में भी वृद्धि हुई है जो कि अब 2518 करोड़ रूपए हो गई है इसमें 35 प्रतिशत की तेजी आई है। इस शानदार बढ़ोतरी से कंपनी के शेयर आजकल आसमान छू रहें हैं।
HUDCO शेयर का हाल
हुडको शेयर ने अपने निवेशकों को बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है। आपको बता दें पिछले दो साल में इस शेयर ने जबरदस्त तरीके से वृद्धि की है जिसके दौरान निवेशकों को 487 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा प्राप्त हुआ है। वहीं पिछले एक साल में 188 प्रतिशत का मल्टीबेगतर रिटर्न दिया है। और इस साल की बात करें तो शेयर अपनी कीमत में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। हालांकि इस दौरान इसमें गिरावट भी दर्ज की गई है।
इसके अतिरिक्त 52 वीक में शेयर का उच्चतम मूल्य 353.70 रूपए और निम्नतम मूल्य 74.05 रूपए रहा है। वर्तमान में शेयर में काफी तेजी देखी जा रही है जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 44.24KCr रूपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- इस नवरत्न कम्पनी के शेयर में आया भारी उछाल, निवेशकों ने जमकर खरीदें शेयर!
कम्पनी का कारोबार
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक सरकारी भारतीय कंपनी है जो आवास एम् शहरी विकास से जुड़े कार्यों में लगी हुई है। यानी की यह इन सभी कार्यों के लिए वित्त प्रदान करती है। यह तकनीकी वित्तीय संस्था के रूप में कार्य करती है। जैसे नए शहरों एवं उद्योगों के लिए वितीयपोषण देती है। इसके अतिरिक्त यह हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट से सम्बंधित कामों के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।