Indigo Stock Price: भारतीय एयरलाइन की प्रसिद्ध कंपनी इंडिगो के शेयर आज सोमवार के दिन भारी गिरावट का सामना कर रहें हैं। यह शेयर प्रीवियस क्लोज 4,366.10 रूपए पर हुआ था और आज सुबह गिरकर 4,200 रूपए पर ओपन हुआ। इसके बाद शेयर में और अधिक गिरावट हुई और यह 3,780 रूपए पर पहुंच गया। यह शेयर सुबह से 13 प्रतिशत की भारी गिरावट कर गया है। इस गिरावट की असली वजह हाल ही में कंपनी के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं। जिनमे कुछ खास प्रदर्शन नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- 20 रुपये के शेयर ने किया कमाल, 60 दिन में 150% रिटर्न देकर उड़ाया सबका होश
कंपनी के तिमाही नतीजे
कंपनी ने हाल ही में जुलाई सितंबर महीने की तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसलिए निवेशक इसके शेयर जमकर बाय कर रहें हैं। कंपनी को पिछले वर्ष 188.9 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ था जबकि इस तिमाही में 986.7 करोड़ रूपए का तगड़ा नुकसान हुआ है। EBITDA में कमी आई है यह अब 2434 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त इसका राजस्व 16969.6 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है जिसमें 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
नुकसान के बाद ब्रोकरेज बुलिश
इंडिगो कंपनी के स्टॉक ने दूसरी तिमाही में ख़राब प्रदर्शन किया है। निवेशकों को इसके शेयर जो उम्मीद थी वह पूरी नहीं हुई। इन नतीजों को देखकर ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि कंपनी अब काफी समय बाद ही बढ़ोतरी कर सकती है इसमें सुधार धीरे धीरे होगा। जानकारी के लिए बता दें कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंडिगो के स्टॉक बाय करने के लिए कहा है उन्होंने इसके लिए टारगेट प्राइस 5,200 रूपए निर्धारित किया है। क्योंकि यह कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में योजनाओं का विस्तार करना चाहती है साथ ही बाजार में इसकी मजबूत मांग है।
गोल्डमैन सैक्स ने इसके शेयर पर 4,800 रूपए का टारगेट प्राइस रखने के साथ खरीदने की सलाह दी है। इन्होंने भी इसके शेयर प्राइस को कम कर दिया है। जब से दूसरी तिमाही के नतीजे जारी हुए हैं यह बदलाव किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- इस शेयर में लगा अपर सर्किट, 18% की बढ़ोतरी के साथ प्रत्येक शेयर पर निवेशकों को दे दिए 500 रूपए!
नुवामा ने रेटिंग को घटाया
शेयर में भारी गिरावट के बावजूद नुवामा ने कंपनी के शेयर को होल्ड करते हुए डाउनग्रेड किया है। इस कारण भविष्य में जो पहले मुनाफा मिलने की उम्मीद थी वह कम हो गई है। अब लक्ष्य कीमत में 14 फीसदी से लेकर 7 फीसदी की कटौती की गई है। अब लक्ष्य कीमत 4,415 रूपए हो गई है। यह अनुमान आने वाले वित्त वषों का लगाया गया था। आगे निवेशकों को कैसा मुनाफा मिलता है इसका कोई पता नहीं। बता दें कम्पनी की क्षमता उसकी मांग से अधिक दिखाई दे रही है इससे मुनाफे में अधिक दबाव का असर है। जिस कारण शेयर का टारगेट प्राइस घटा दिया गया है।
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह में हाई लेवल 5,035 रूपए और लो लेवल 2,393 रूपए रहा है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप 1.56LCr रूपए हो गया है। पिछले एक साल में इसके शेयर ने निवेशकों को काफी बेहतर लाभ प्रदान किया है।