Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई ऐसी दिग्गज और छोटी कंपनियां है जिन्होंने कुछ ही साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है इसमें POCL Enterprises लिमिटेड कम्पनी का शेयर भी शामिल है जिसने पिछले चार साल के दौरान 3 रूपए की कीमत से 179 रूपए तक का सफर किया है। इस शेयर ने इस साल में अक्टूबर महीने तक करीबन 250 प्रतिशत की शानदार बढ़त हासिल की है। आइए इस कम्पनी के बारे में और इसके शेयर प्रदर्शन की सम्पूर्ण जानकारी जानते हैं की इसने कितने सालों में निवेशकों को कैसा रिटर्न प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें- Tata Motors के शेयर में 4% की गिरावट, सितंबर में घट गई बिक्री, एक महीने में 12% गिरा भाव
4 साल में 50 हजार के बने 21 लाख रूपए
कम्पनी के शेयर ने बीतें कुछ सालों में अपने निवेशकों ताबड़तोड़ रिटर्न प्रदान किया है। जानकारी के लिए बता दें चार साल में इसने निवेशकों को 4255 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। क्योंकि वर्ष 2020 के समय में शेयर कीमत 3.62 रूपए पर कारोबार कर रही थी। जो की आज अपने मौजूदा भाव पर पहुंच चुकी है।
यदि आपने इस दौरान 50000 रूपए के शेयर की खरीदारी की होती तो आज इनकी कीमत 21 लाख रूपए से अधिक हो जानी थी। यह लाभ आपको तब मिलना था जब आप इतने समय तक निवेश में बने रहते। इसी प्रकार यदि आप 1 लाख के शेयर बाय करते तो आज 43 लाख रूपए के मालिक बन जाते। यह दर्शाता है की केवल चार साल में ही शेयर ने भारी रिटर्न दिया है।
शेयर का प्रदर्शन
कम्पनी का शेयर शुक्रवार को 157.65 रूपए के लेवल पर क्लोज हुआ था। 52 सप्ताह में शेयर का हाई लेवल 179 रूपए पर और लो लेवल 34 रूपए रहा है। वर्तमान में गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप 87.91Cr रूपए हो गया है। इसके शेयर ने छह महीने में अपनी कीमत में करीबन 146 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे निवेशकों ने अच्छी कमाई की है। वहीं पिछले एक साल में यह 300 फीसदी का रिटर्न प्रदान कर चुका है।
यह भी पढ़ें- SJVN के शेयरों में आई तेजी, 4.75% चढ़ गए आज भाव, उतार-चढ़ाव के बीच दिया 72.20% का मुनाफा
कम्पनी का कारोबार
पीओसीएल एंटरप्राइजेज लिमिटेड रसायन, धातुओं के विनिर्माण और व्यापार में विशेष्ज्ञता रखने वाली कंपनी है। बता दें यह ताप स्टेबलाइजर का निर्माण करती है इसका इस्तेमाल पीवीसी को बनाने में किया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी। इसके उत्पादों का उपयोग पीवीसी पाइप, प्रोफाइल, केबल, प्रबलित सक्शन नली, शीट और ट्यूबिंग में किया जाता है।