PSU Stocks Return: पीएसयू शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, दो साल में बने 1 लाख के 10 लाख!

By themoneymantra@admin
Published on

PSU Stocks Return: आपने प्राइवेट कंपनियों के शेयर में निवेश करके खूब पैसा कमाया होगा लेकिन इस मामले में सरकारी कंपनी के स्टॉक भी पीछे नहीं है। बीतें कुछ सालों में पीएसयू स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान करके मालामाल बना दिया है। दो साल के भीतर निवेशकों के लगाए गए धन को 10 गुना तक कर दिया है। बता दें बीएसई पीएसयू इंडेक्स पिछले एक वर्ष में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी कर चुका है। इस वजह से ये कंपनियां निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। तो चलिए इन शानदार रिटर्न प्रदान करने वाले शेयरों के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- IRCTC share price today: IRCTC के शेयर में आ रही गिरावट

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में आया उछाल

पिछले दो सालों में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड और रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने शानदार वृद्धि की है। जिस दौरान इनके निवेशकों ने काफी बेहतर रिटर्न हासिल किया है। इसी वर्ष 2024 में जून के महीने में शेयर 200 से अधिक कीमत पर कारोबार कर रहा था और अब अक्टूबर में इसकी कीमत बढ़कर 3,900 पार हो गई है। यानी की पिछले कुछ ही महीने में शेयर ने 1590 प्रतिशत की शानदार बढ़त की है जिस कारण आज यह शेयर इस कीमत तक पहुंच गया है।

वहीं कोचीन शिपयार्ड और RVNL के शेयरों ने अपने निवेशकों को 1,000 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। जितने भी निवेशकों ने इन कंपनियों के शेयर में निवेश किया होता वे आज लखपति बन जाते। दो साल पहले यदि आपने 1 लाख रूपए के शेयर खरीदें होते तो आज इनकी कीमत 16 लाख रूपए तक बन जानी थी।

यह भी पढ़ें- Why Share Market Fall Today: निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे, शेयर बाजार में क्यों आई भयानक गिरावट? एक्सपर्ट से समझिए

इन PSU कंपनियों को हुआ मुनाफा

कई सरकारी कंपनियों के स्टॉक ने एक साल में 500 प्रतिशत से लेकर 950 प्रतिशत की बढ़त की है। इन कंपनियों में फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन एवं हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन जैसे कंपनियों के शेयर में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

वर्ष 2022 में PSU कंपनियों का बाजार हिस्सा 10.5 प्रतिशत से बढ़ोतरी करके 17.5 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त बीएसई सेंसेक्स की बात करें जो कि 50 प्रतिशत बढ़ोतरी कर चुका है। लेकिन पीएसयू शेयर कम्पनी इससे तगड़ा रिटर्न दे चुकी हैं।

Leave a Comment