Freshara Agro Exports Listing: स्टॉक मार्केट में रोजाना किसी न किसी कम्पनी के शेयरों की लिस्टिंग होती है। आज गुरुवार, 24 अक्टूबर की बात करें तो कृषि उत्पादन का संग्रह करने वाली कम्पनी फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का आईपीओ बाजार में सूचीबद्ध किया गया। शेयर का प्राइस बैंड 116 रूपए निर्धारित था और यह शेयर 135 रूपए की कीमत में 17 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए।
लेकिन कुछ देर बार शेयर की कीमत घटने लगी और बिकवाली का असर होने लगा। लिस्टिंग प्राइस से शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 128.25 रूपए पर पहुंच गए। बता दें आईपीओ में निवेशकों ने शानदार बोली लगाई है लेकिन अब कीमत में गिरावट के संकेत दिखाई दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें- बेकार लिस्टिंग के बाद आया भारी उछाल, एक्सपर्ट का दावा, 2300 रूपए पार जाएगा ये शेयर!
IPO की सम्पूर्ण जानकारी क्या है?
फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कम्पनी ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 अक्टूबर को खोला था जिसमें 21 अक्टूबर तक बोली लगाई गई। तीन दिनों के भीतर निवेशकों ने 236 गुना बार सब्सक्राइब किया है।
कम्पनी ने 64.99 लाख करोड़ नए शेयर जारी किए जिसके तहत 75.39 करोड़ रूपए जुटाए जा सके। शेयर का प्राइस बैंड 110 रूपए और 116 रूपए के बीच तय था जिसके तहत निवेशक इसे खरीद सकें।
एक लॉट में करीबन 1200 शेयर रखें गए थे जिसके लिए निवेशक को 1,39,200 रूपए का खर्चा करना पड़ा। यानी शेयर को लॉट के आधार पर ही खरीद सकते थे। बड़े निवेशकों के लिए न्यूनतम दो बोली ही लगा सकते थे।
बुक-रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
- आईपीओ में बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स को नियुक्त किया गया है।
- आईपीओ के शेयरों का रजिस्ट्रार पूर्व शेयरजिस्ट्री इंडिया को चुना गया।
- आईपीओ के लिए बाजार निर्माता गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग को बनाया गया।
यह भी पढ़ें- 894% बढ़ा इस छोटी कंपनी का मुनाफा, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी
क्या है कंपनी का कारोबार?
फ्रेशर एग्रो एक्सपोर्ट्स एक भारतीय कम्पनी है जो मुख्य रूप से अन्य देशों में कृषि उत्पादों का निर्यात करने का काम करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी। यह कम्पनी खीरा एवं अचार के सामानों का संग्रह एवं सब्जियां किसानों से खरीदती है। किसानों को किस फसल की तैयारी करनी है इसके लिए वह समझौते करती है। इन सभी सामग्री को संरक्षित करके लम्बे टाइम तक सुरक्षित रखा जाता है। यह देश के विभिन्न राज्यों जैसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की कई जगहों से कृषि उत्पादन प्राप्त करती है।