गोदरेज प्रॉपर्टीज का 5 गुना बढ़ा मुनाफा, निवेशकों को मिला 1120% का तगड़ा रिटर्न!

By themoneymantra@admin
Published on
गोदरेज प्रॉपर्टीज का 5 गुना बढ़ा मुनाफा, निवेशकों को मिला 1120% का तगड़ा रिटर्न!
गोदरेज प्रॉपर्टीज का 5 गुना बढ़ा मुनाफा, निवेशकों को मिला 1120% का तगड़ा रिटर्न!

Godrej Properties Share: देश की जानी मानी कमपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर ने आज शानदार प्रदर्शन किया है। आज इस शेयर ने काफी बेहतर वृद्धि की है। क्योंकि कंपनी ने हालिया में अपना तिमाही नतीजा घोषित कर दिया है जिसमें इसका पसहली तिमाही की तुलना में नेट प्रॉफिट करीबन पांच गुना अधिक बढ़कर 335.21 रूपए हो गया है। यह वृद्धि देखकर निवेशक काफी उत्साहित हो गए हैं।

पिछले वर्ष की समान तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 66.80 करोड़ रूपए था। कल के दिन यह शेयर 2,907.70 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज बुधवार को 2,912.85 रूपए पर ओपन हुआ। आज इसका हाई लेवल 3012.95 रूपए रहा है। आइए इस पूरी जानकारी को नीचे लेख में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें, वरना पैसा बर्बाद

तिमाही में किया शानदार प्रदर्शन

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। नेट प्रॉफिट में 120 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कम्पनी की कुल आय 1,346.54 करोड़ रूपए हो गई है। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में काफी अधिक है। पहले यह 605.11 करोड़ रूपए था। कम्पनी का राजस्व इस बार डबल हो गया है।

1120% का ताबड़तोड़ रिटर्न

कम्पनी के शेयर ने पिछले कुछ ही सालों में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। वर्ष 2010 में जनवरी के महीने में यह शेयर 240.78 रूपए पर कारोबार कर रहा था। यानी की तब से लेकर अब तक शेयर ने 1120 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है।

पिछले पांच साल में शेयर ने 201 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जिसमें आपके द्वारा लगाई गई राशि तीन गुना हो जानी थी। यह एक मल्टीबैगर शेयर बन गया है।

यह भी पढ़ें- अचानक ऐसा क्या हुआ कि Delta Corp का शेयर मार्केट खुलते ही उछला? ये है असली वजह

शेयर का प्रदर्शन

52 सप्ताह में शेयर का हाई लेवल 3,402.70 रूपए रहा है जबकि लो लेवल करीबन 1,548.80 रूपए रहा है। आजकल शेयर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 82.59KCr रूपए हो गया है।

पिछले एक वर्ष में शेयर ने 80 फीसदी का रिटर्न प्रदान किया है। यदि आपने एक वर्ष पहले 2 लाख रूपए इन्वेस्ट किए होते तो आज इन्होंने 2.80 लाख रूपए हो जाना था। इस साल में अब तक 47 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया है। हालांकि पिछले एक महीने में निवेशकों को नुकसान भी झेलना पड़ा है।

Leave a Comment