Coforge Ltd: स्टॉक मार्केट में रोजाना उतार चढ़ाव जारी रहता है किसी भी कम्पनी के शेयर तूफानी वृद्धि कर सकते हैं लेकिन तगड़ा नुकसान भी कर देते हैं। इसलिए निवेशकों को हमेशा सोच समझकर ही शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए। आज बुधवार के दिन कोफोर्ज लिमिटेड के शेयर फोकस में बने हुए हैं। बाजार खुलने के बाद शेयर में वृद्धि होना शुरू हो गई और इसमें 12 प्रतिशत से अधिक अपर सर्किट लगा है।
कल मंगलवार को यह शेयर 6,800.25 रूपए पर क्लोज हुए थे और आज 6,948.95 रूपए पर ओपन हुए। हालांकि उतार चढ़ाव हल्का रहा है। 10 बजे के बाद इसमें शानदार तेजी देखी गई और इसका मूल्य 7,648 रूपए पर पहुंच गया जो की शेयर का हाई लेवल रहा है। कम्पनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं जिसकी वजह से आजकल शेयर में लगातार वृद्धि हो रही है।
यह भी पढ़ें- दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, इस आदमी ने खरीदे 800000 शेयर
तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन
कम्पनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में गजब का प्रदर्शन किया है। वार्षिक आधार पर कम्पनी का शुद्ध लाभ 233.6 करोड़ रूपए हो गया है इसमें 24.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ राजस्व में भी शानदार वृद्धि हुई है। यह पिछले साल इसी तिमाही में 2,285 करोड़ रूपए था जो अब 3,118.6 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। एबिटा मार्जिन करीबन 15.8 प्रतिशत हो गया है। जो दर्शाता है की इसमें 53 अंकों की बढ़त हुई है। इन्हे मिलाकर कम्पनी का ऑर्डर बुक 40 फीसदी बढ़ा है और यह $1.3 बिलियन पर पहुंच चुका है। यह भविष्य में 12 महीनों के लिए दर्ज हुआ है।
कोफोर्ज ने अपनी टीम को बढ़ाने के लिए करीबन 5,871 नए कर्मचारी को शामिल किया गया है। कर्मचारियों का जो टर्नओवर होता है वह 11.7 प्रतिशत पर पहुंचा है क्योंकि इसमें करीबन 130 अंकों की कमी हुई है।
यह भी पढ़ें- Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!
शेयर का प्रदर्शन
कम्पनी के शेयर ने आज इतनी बेहतरीन वृद्धि की है की अपना 52 वीक का हाई लेवल टच कर दिया है। वहीं इसका 52 वीक का लो लेवल 4,287.25 रूपए रहा है। वर्तमान में हो रही वृद्धि के कारण कम्पनी का मार्केट कैप भी बढ़ गया है जो कि अब 50.18KCr पर पहुंच चुका है।
यह कम्पनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी के बोर्ड द्वारा पिछले महीने ऐलान किया गया था जिसके तहत प्रति शेयर पर 19 रूपए का डिविडेंड मिलना था। रिकॉर्ड डेट 11 अक्टूबर को तय की गई थी।