एंकर निवेशकों से जुटाए इस सोलर पैनल कम्पनी ने ₹1277 करोड़, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी!

By themoneymantra@admin
Published on
एंकर निवेशकों से जुटाए इस सोलर पैनल कम्पनी ने ₹1277 करोड़, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी!
एंकर निवेशकों से जुटाए इस सोलर पैनल कम्पनी ने ₹1277 करोड़, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी!

Waaree Energies Ltd IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है जिसमें आप शेयरों को खरीद सकते हैं। लेकिन जितने भी एंकर इन्वेस्टर हैं उनके लिए यह आईपी कल से खुल गया है। लेकिन जितने भी रिटेल निवेशक हैं वे अब जल्द ही आईपीओ में शामिल होकर निवेश कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त GMP में शेयर धमाल मचाते हुए दिख रहा है। आइए जानते हैं कम्पनी के आईपीओ की पूरी जानकारी के बारे में……….

यह भी पढ़ें- ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने भरी उड़ान, दो गुना हो गया भाव

Waaree Energies Ltd IPO

कम्पनी आईपीओ के माध्यम से एक तगड़ी राशि को प्राप्त करना चाहती है। और अभी इसने एंकर निवेशकों से करीबन 1277 करोड़ रूपए इकट्ठा कर लिए हैं। प्रत्येक शेयर का प्राइस बैंड 1503 रूपए निर्धारित किया गया है। 84.96 लाख शेयर बोली के लिए निकाले जा रहें हैं।

आईपीओ का साइज 4321.44 करोड़ रूपए का है। आईपीओ के तहत 2.4 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अतिरक्त 0.48 करोड़ शेयर ऑफर सेल के तहत जारी होंगे।

किसने लगाया दांव?

आपको बता दें वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ में गोल्डमैन सेक्स, अबु धाबी इन्वेस्टमेंट, मॉर्गन स्टेनले, दी प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी, केनारा रेबेको एमएफ, नेशनल पेंशन सर्विस, बंधन एमएफ, एचडीएफसी म्युचुअल फंड और टाटा एमएफ ने शेयरों के लिए बोली लगाई है।

छोटे निवेशक इस दिन से लगाएंगे बोली

यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को ओपन हो गया है। यानी की इस दिन से शेयर खरीदने शुरू हो गए हैं। लेकिन जितने भी छोटे निवेशक यानी की रिटेल निवेशक वे कम्पनी के आईपीओ में 23 अक्टूबर से दांव लगा सकते हैं।

आईपीओ में शेयर खरीदने के लिए लॉट बनाए गए हैं जिनमे 9 शेयर होते हैं। यानी की लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं। एक लॉट की कीमत करीबन 13,527 रूपए है।

यह भी पढ़ें- इस ज्वेलरी कम्पनी के आईपीओ ने दिया बम्पर रिटर्न, 74 % प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई!

जीएमपी में किया शानदार प्रदर्शन

कम्पनी के शेयर को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि ग्रे मार्केट में यह शानदार प्रदर्शन कर रहने हैं। आपको बता दें यह शेयर बाजार में 1425 रूपए के प्रीमियम पर दिखाई दे रहा है। जिससे सकारात्मक संकेत नजर आते हैं। यदि शेयर इस कीमत से और अधिक बढ़ता है तो लिस्टिंग के दिन यह शेयर 94% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं।

Leave a Comment