इस कम्पनी का 21 अक्टूबर से खुल रहा IPO, प्राइस बैंड ₹49, ग्रे मार्केट में आया उछाल!

By themoneymantra@admin
Published on
इस कम्पनी का 21 अक्टूबर से खुल रहा IPO, प्राइस बैंड ₹49, ग्रे मार्केट में आया उछाल!
इस कम्पनी का 21 अक्टूबर से खुल रहा IPO, प्राइस बैंड ₹49, ग्रे मार्केट में आया उछाल!

Premium Plast IPO: शेयर बाजार में हर महीने किसी न किसी कम्पनी की लिस्टिंग होती रहती है। इसके लिए कम्पनी पहले अपना आईपीओ जारी करती है जिसमें निवेशक शेयरों के लिए बोली लगाते हैं। कई निवेशक तो कंपनी के IPO में ही निवेश करते हैं इसलिए उनका ध्यान इसी पर ज्यादा रहता है। अब आपको फिर से दांव लगाने का मौका मिलने वाला है।

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अक्टूबर 2024 से खुल रहा है। तथा इसमें 23 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। शेयर का प्राइस बैंड 46 से 49 रूपए तय किया हुआ है।

यह भी पढ़ें- NeoPolitan IPO Listing: 3% डिस्काउंट पर हुआ शेयर लिस्ट, इन्वेस्ट करके पछता रहे निवेशक!

IPO की सम्पूर्ण जानकारी

हाल ही में Premium Plast लिमिटेड कम्पनी ने आईपीओ लॉन्च करने की तिथि और शेयर प्राइस बैंड जारी कर दिए हैं। शेयर का फेस वैल्यू प्राइस 10 रूपए है। आईपीओ के तहत कंपनी 26.20 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है। इसके लिए 5,346,000 नए इक्विटी शेयरों का प्राइस इश्यू निकाला जाएगा।

बुक रनिंग लीड मैनेजर का काम खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड और इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है।

जीएमपी में शेयर का प्रदर्शन

बहुत जल्द जारी होने वाला प्रीमियम प्लास्ट का आईपीओ आजकल चर्चा में है। निवेशक इस शेयर में दांव लगाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहें हैं। बता दें ग्रे मार्केट में अभी से शेयर की कीमत 5 रूपए प्रीमियम पर चल रही है।

जिस तरह से आईपीओ के शेयर का प्राइस बैंड और जीएमपी है उसका अनुमान लगाकर ऐसा लग रहा है की यह शेयर 54 रूपए पर लिस्ट हो सकते हैं। आपिओ की मौजूदा कीमत से यह करीबन 10.2 प्रतिशत की अधिक वृद्धि को दर्शाता है।

IPO से जुटाई राशि का इस्तेमाल

कम्पनी आईपीओ के तहत जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कई प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए करेगी। कम्पनी मध्य प्रदेश में विनिर्माण सुविधा को बढ़ावा प्रदान करेंगी, इसके तहत रूफटॉप एवं सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कारोबार में विस्तार करेगी और अन्य राशि कम्पनी के अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें- Hyundai IPO: 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन के बावजूद, ग्रे मार्केट में 97% की आई भारी गिरावट!

क्या करती है कम्पनी?

जानकारी के लिए बता दें कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल पार्ट्स निर्माता है। यह एक टियर – 1 ऑटोमोटिव कम्पोनेंट समूह है। कम्पनी डरा व्यावसायिक वाहन OEMs को बाहरी प्लास्टिक घटक, इंटीरियर एवं हुड के नीचे के घटक डिजाइन का निर्माण करने एवं आपूर्ति का कारोबार करती है।

Leave a Comment