अपर सर्किट लगाकर ₹18 से ₹115 पर पहुंचा शेयर, कंपनी की इस डील से मच गया बबाल!

By Apoorva Sharma
Published on
अपर सर्किट लगाकर ₹18 से ₹115 पर पहुंचा शेयर, कंपनी की इस डील से मच गया बबाल!
अपर सर्किट लगाकर ₹18 से ₹115 पर पहुंचा शेयर, कंपनी की इस डील से मच गया बबाल!

Nitco Share Price: निटको कम्पनी के शेयर धारकों के लिए बड़ी खबर! हाल ही में कम्पनी ने अपना कर्ज चुका लिया है जिससे शुक्रवार, 18 अक्टूबर के दिन इनके शेयर में काफी तेजी आई है। शेयर ने कल 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया है। गुरुवार के दिन यह 115.53 रूपए पर क्लोज हुआ था जबकि कल के दिन 121.30 रूपए पर ओपन हुआ। हालांकि शेयर में गिरावट भी हुई और यह 115.10 रूपए पर पहुंच गया था। लेकिन फिर इसके बाद यह बढ़ोतरी करके उसी कीमत पर आ गया। शेयर ने कल के दिन अपने 52 वीक का हाई लेवल टच कर दिया है।

शेयर की इस शानदार वृद्धि देखकर निराश निवेशक काफी खुश हो गए हैं। इसके साथ ही शेयरों की बिक्री में इजाफा हुआ है। कम्पनी अब अपने कारोबार पर सही से ध्यान दे पाएगी।

शेयर में रफ्तार का कारण

कम्पनी ने हाल ही में वन टाइम सैटलमेंट समझौता किया है। यह समझौता भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC)से किया गया है। इस समझौते के तहत निटको कम्पनी ने एलआईसी का कर्ज चुकता किया है। यानी की इस कम्पनी से ली हुई कर्ज की राशि को लौटा दिया है। दोनों ने फैसला लिया और LIC ने भी मंजूर कर लिया। यह सभी शेयर होल्डर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अब कंपनी का बोझ हल्का हो गया है जिससे शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

निटको लिमिटेड ने ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्चर के साथ अग्रीमेंट किया और साइन किए गए। इसके तहत कम्पनी ने जो भुगतान की शर्ते रखीं थी वे उसी तरह से होंगी। यानी निटको को उतनी ही राशि चुकानी होगी जितना याचिका में दर्ज हुआ था।

मामला पहुंचा दिवालिया कार्यवाई तक

जानकारी के लिए बता दें निटको लिमिटेड कम्पनी पर दिवालिया होने का खतरा दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस पर जेएम फाइनेंशियल एसेट रिंकस्ट्रकशन कम्पनी का करीबन 73.5 करोड़ रूपए का कर्जा शेष है। इस मामले के लिए मुंबई में राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील अधिकरण की गई थी। इसमें निटको कम्पनी को दिवालिया घोषित किया गया।

लेकिन कम्पनी ने इस समस्या से निपटने के लिए दूसरी कंपनी, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्चर के साथ समझौता किया है। इस समझौते के कर्ज को चुकाने का प्रयास करेगी।

शेयर का प्रदर्शन

कल के दिन यह शेयर 121.30 रूपए पर क्लोज हुआ है। 52 सप्ताह की बात करें तो शेयर का हाई लेवल 121.30 रूपए रहा है और लो लेवल 18 रूपए रहा है। अभी के समय में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 871.65Cr रूपए है। पिछले एक साल में इसके शेयर 472 प्रतिशत तेजी देखी गई है जिससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment