11000% की भारी उछाल के बाद, कम्पनी ने किया शेयरों को बांटने का ऐलान!

By themoneymantra@admin
Published on
11000% की भारी उछाल के बाद, कम्पनी ने किया शेयरों को बांटने का ऐलान!
11000% की भारी उछाल के बाद, कम्पनी ने किया शेयरों को बांटने का ऐलान!

Shriram Finance Share: शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में काफी हलचल रही है। कंपनियों के शेयरों ने तो आज धूम मचा दी है क्योंकि आसमान छूते नजर आए हैं। वहीं श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर भी उछाल करते दिखे। आपको बता दें यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। करीबन 3 प्रतिशत की शानदार तेजी आई है।

कल के दिन बुधवार को यह शेयर 3,258.60 रूपए पर बंद हुआ हालांकि सुबह घटकर यह 3,187.75 रूपए पर ओपन हुआ। पुरे दिन शेयर में काफी उथल पुथल देखी गई। लेकिन दोपहर के बाद इसमें तेजी देखने को मिली और यह 3,373.90 रूपए के लेवल पर पहुंच गया।

इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी 25 अक्टूबर 2024 को बैठक करने जा रही है। इसमें स्टॉक स्प्लिट पर चर्चा की जा सकती है। साथ ही तिमाही वित्तीय नतीजों की जानकारी भी बताई जाएगी।

यह भी पढ़ें- ₹99 से उछलकर ₹325 पर पहुंचा इस कम्पनी का शेयर, IPO ने किया निवेशकों को मालामाल!

अभी तक नहीं किया स्टॉक स्प्लिट

Shriram Finance कम्पनी के शेयर तो तेजी से बढ़ रहें हैं लेकिन आपको बता दें अभी तक कम्पनी ने स्टॉक स्प्लिट नहीं किया है। यानी की शेयर बांटे नहीं है। इसके शेयर की फेस वैल्यू करीबन 10 रूपए निर्धारित है।

जब से कम्पनी शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है एक बार भी शेयर धारकों को बोनस शेयर नहीं दिए गए हैं। आपको बता दें कम्पनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया था। इसकी रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर को तय हो गई थी। अर्थात जल्द ही अगले महीने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आया 0.67% का उछाल, निवेशक भागे शेयर खरीदने!

शेयर में आई 11000% की तेजी

श्रीराम फाइनेंस के शेयर ने पिछले कुछ ही वर्षों में अपने निवेशकों को गजब का रिटर्न प्रदान किया है। कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी आ रही है। हालांकि शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का माहौल तो लगा ही रहता है लेकिन यदि निवेशक अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इस शेयर को चुन सकते हैं।

  • श्रीराम फाइनेंस के शेयर ने बीतें 20 सालों के दौरान 11200 प्रतिशत की आश्चर्यचकित वृद्धि की है।
  • वर्ष 2004 में यह शेयर 29 रूपए पर स्थित था लेकिन आज 3373.35 रूपए हो गई है।
  • पिछले पांच सालों में शेयर की कीमत में 215 प्रतिशत की तेजी आई है।
  • वहीं पिछले एक साल में 80 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर चुका है। इससे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है।
  • पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल प्राइस 3,652.25 रूपए तथा लो लेवल प्राइस 1,760.85 रूपए रहा है।
  • वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 1.26LCr रूपए पर पहुंच गया है।

Leave a Comment