Tata Communications Ltd: टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में आजकल कुछ खास उछाल नहीं देखा जा रहा है क्योंकि हाल ही इसने अपने वित्तीय परिणामों को जारी किया है। कम्पनी की सितंबर तिमाही में गिरावट हुई है। शुद्ध लाभ में 31.73 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। जबकि पिछली तिमाही की तुलना की बात करें तो यह मुनाफा 227.27 करोड़ रूपए रह गया है।
इस कारण निवेशकों को बहुत बड़ा झटका लगा है। कम्पनी में आ रही लगातार गिरावट की वजह से शेयर सुस्त दिखाई दे रहें हैं। गुरुवार को यह शेयर 1,830.05 रूपए पर क्लोज हुआ था जबकि आज गिरकर 1,819 रूपए पर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें और अधिक गिरावट हुई जिससे यह 1,808.10 रूपए के लेवल पर पहुंच गया। गुरुवार के दिन भी इसमें 5 फीसदी से अधिक गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- इस इलेक्ट्रिक वाहन कम्पनी के स्टॉक में टूट पड़े निवेशक, 35 पैसे के शेयर में 35000% की तूफानी तेजी!
कम्पनी के मुनाफे में वृद्धि
आपको बता दें पिछले साल की तुलना में कम्पनी की वित्तीय स्थिति थोड़ी सी अधिक मजबूत हो गई है। यानी की कम्पनी ने थोड़ा सा अधिक मुनाफा कमाया है। कम्पनी की परिचालन आय, कर, ब्याज समेत वार्षिक वृद्धि 0.6 प्रतिशत बढ़त हो गई है। अब यह 1,116 करोड़ रूपए पहुंच चुकी है।
कम्पनी की जो वृद्धि हुई है वह सीमित देखी गई है। इसका एबिटा मार्जिन में पहले 19.9 प्रतिशत था जो की अब 19.4 पहुंच चुका है। सालाना आधार पर कम्पनी की कुल आय में 17.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले वर्ष कुल आय 4,897.86 करोड़ रूपए थी जो बढ़ोतरी करके 5,781.47 करोड़ रूपए पर पहुंच चुकी है। लेकिन वहीं कम्पनी के कम्पनी का खर्चा भी बढ़ गया है। पहले यह 4599.59 करोड़ रूपए था जो की अब 5,503.47 करोड़ रूपए पहुंच गया है। कुछ समय पहले ही कम्पनी अपने यूके स्थित व्यवसाय को पुनर्गठित करने के लिए नई योजना को बनाया है।
यह भी पढ़ें- हर शेयर पर ₹209 तक होगा मुनाफा! दिग्गज Banking Share में खरीदारी का मौका
शेयर में उतार-चढ़ाव
आज के दिन शेयर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। अभी के समय में कीमत 1,873.50 रूपए पर पहुंच चुकी है। पिछले एक साल में शेयर का उच्चतम स्तर 2,175 रूपए रहा है। वहीं सबसे कम स्तर 1,543.40 रूपए का रहा है। इसके अतिरिक्त इसका P/E ratio 58.10 और Div यील्ड 0.89 प्रतिशत है। वर्तमान में हो रही बढ़ोतरी से कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 53.41KCr रूपए हो गया है।