Wipro Q2 Results: सितंबर तिमाही में 21% बढ़ा कम्पनी का मुनाफा, बोनस शेयर देने का ऐलान!

By themoneymantra@admin
Published on

Wipro Q2 Results: आईटी सेक्टर की प्रसिद्ध कम्पनी विप्रो के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! कम्पनी ने कल के दिन वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो की बहुत ही शानदार रहने हैं। कम्पनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है यानी की कारोबार में तीव्र वृद्धि हुई है।

कम्पनी का वार्षिक शुद्ध लाभ करीबन 21 प्रतिशत बढ़ा है जो की अब 3209 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में यह प्रोडित 2,646 करोड़ रूपए था। इन नतीजों में हुए बेहतरीन प्रदर्शन से शेयरों की कीमतों में भारी उछाल आ सकती है। इसलिए निवेशकों के पास अभी मौका है वे इस शेयर में निवेश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त निवेशकों के लिए एक और खुशखबरी है जल्द ही कम्पनी 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी कर सकती है इसका ऐलान हाल ही में किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Housing Finance IPO शेयर अलॉटमेंट आज होगा, GMP के हिसाब से इतना होगा प्रॉफ़िट

Wipro के रेवेन्यू में 1% की गिरावट

निवेशकों ने विप्रो सितंबर तिमाही के प्रदर्शन की जो उम्मीद की थी उससे उन्हें कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला है। कम्पनी का जो राजस्व है वह पिछले साल की सामान तिमाही की तुलना में 1 प्रतिशत कम दिखाई दे रहा है। अब यह 22,302 पर आ गया है। अगर कम्पनी नई डील करती हैं तो उसके राजस्व में बढ़त हो सकती है।

कम्पनी का बेहतरीन प्रदर्शन

विप्रो का कहना है की उसने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कम्पनी की कुल आय $3.56 अरब की बुकिंग हो गई है। बड़ी डील की बुकिंग अधिक मात्रा में हुई हैं। 28.8 प्रतिशत वृद्धि तिमाही-दर-तिमाही हुई है और वार्षिक वृद्धि 16.8 प्रतिशत दर्ज है। कुल मिलाकर वृद्धि $1.49 अरब डॉलर पर आ गई है।

इसके अतिरिक्त जो कम्पनी की आईटी सेवाएं एवं ऑपरेटिव मार्जिन है वह 16.8 प्रतिशत हो गया है। पिछले साल की सामान तिमाही की तुलना में यह 0.7 प्रतिशत की अधिक बढ़ोतरी दिखाता है।

यह भी पढ़ें- 1 लाख का बना ₹1 करोड़, ₹7 के शेयर में आई 13000% की तूफानी तेजी

विप्रो के CEO ने क्या कहा?

विप्रो के नतीजे देखकर कम्पनी के CEO श्रीनि पल्लिया ने कहा है कि कम्पनी ने पिछले तीन महीनों में बहुत ही बेहतरी प्रदर्शन किया है। कम्पनी की केवल वित्तीय स्थिति ही मजबूत नहीं हुई है बल्कि इसमें निवेशकों की संख्या भी बढ़ गई है। कम्पनी के शेयरों में निवेश कर रहें निवेशकों को इसपर विश्वास है जिस वजह से आज यह इस मुकाम पर पहुंच सकी है। इसके अलावा उनका कहना है की कम्पनी ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए नई नई तकनीकों के क्षेत्र में और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बड़ी मात्रा में निवेश किया है।

Leave a Comment