इस IPO का शेयर 118 रूपए था और आज 2100 पार, 375 करोड़ रूपए का मिला बड़ा ऑर्डर!

By themoneymantra@admin
Published on
इस IPO का शेयर 118 रूपए था और आज 2100 पार, 375 करोड़ रूपए का मिला बड़ा ऑर्डर!
इस IPO का शेयर 118 रूपए था और आज 2100 पार, 375 करोड़ रूपए का मिला बड़ा ऑर्डर!

Oriana Power Share:शेयर बाजार में लगातार हो रही तेजी के माहौल में ओरियाना पावर के स्टोक्स ने तो धूम मचाई हुई है। आज कम्पनी के शेयर में कमाल का जोश देखा गया है। 4 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर शेयर 2100 के पार पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कम्पनी ने हाल ही में सूचना दी है की उसे महाराष्ट्र राज्य से एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस कारण कम्पनी के तेजी से वृद्धि कर रहें हैं। यानी की निवेशक इन शेयरों को जमकर खरीदने रहें हैं जिससे शेयरों की कीमत में इजाफा हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 2984 रूपए तथा लो लेवल 305 रूपए है।

यह भी पढ़ें- इस नवरत्न कम्पनी के शेयर में आया भारी उछाल, निवेशकों ने जमकर खरीदें शेयर!

कम्पनी को मिला 375 करोड़ रूपए का ऑर्डर

ओरियाना पावर को हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी से एक बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीबन 375 करोड़ रूपए है। आपको बात दें इस प्रोजेक्ट के तहत पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के फीडर लेवल सोलराइजेशन को लागू किया जाएगा। इसके के साथ प्रोजेक्ट में जमीन एवं ट्रांसमिशन लाइन का काम भी किया जाएगा।

कम्पनी द्वारा कई मुख्य जगहों पर सोलत पैनल लगाए जाएंगे। इस कार्य से बिजली की खपत कम होगी और साथ ही वातावरण में प्रदूषण की समस्या भी नहीं होगी। कार्य को पूरा करने के लिए कम्पनी को 12 महीने की अवधि का समय मिला है।

118 रूपए का शेयर 2100 रूपए पर पहुंचा

पिछले साल 2023 में ओरियाना पावर लिमिटेड ने अपना आईपीओ जारी किया था। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 अगस्त 2023 को ओपन हुआ था। इसके बाद 11 अगस्त को शेयर, बाजार में सूचीबद्ध हुए थे। शेयर की मौजूदा कीमत से 160 प्रतिशत की तेजी आई और शेयर 302 रूपए पर पहुंच गए। आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 118 रूपए तय हुआ था।

लिस्टिंग के बाद से कम्पनी के शेयर में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद शेयर 1625 प्रतिशत की तेजी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- रॉकेट बने Vodafone Idea के शेयर, 9.92% उछला शेयरों का भाव

176 गुना हुआ सब्सक्रिप्शन

ओरियाना आईपीओ में करीबन 176.58 गुना बार सब्सक्रिप्शन किया गया था। यानी की निवेशकों ने आईपीओ में खूब रूचि दिखाई थी। आइए जानते हैं किन निवेशकों ने IPO को कितना गुना सब्सक्राइब किया है।

  • रिटेल इन्वेस्टर्स – 204.04 गुना सब्सक्रिप्शन
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स – 251.74 गुना सब्सक्रिप्शन
  • क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स – 72.16 गुना सब्सक्रिप्शन

Leave a Comment