HDFC AMC Share: भारत की प्रसिद्ध और बड़ी म्यूचुअल फंड कम्पनी एचडीएफसी एएमसी कम्पनी के शेयर बुधवार को आसमान छूते नजर आए हैं। आपको बता दें शेयर ने 7 प्रतिशत की बढ़त की और इसकी कीमत 4862 रूपए लेवल पर आ गई। इस तेजी को देखकर निवेशक काफी खुश दिखाई दिए हैं।
यह एक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कम्पनी है। यह अपने ग्राहकों को म्यूचुअल फंड एवं वैकल्पिक निवेश फंड से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने का कार्य करती है। वर्ष 1999 में इसकी स्थापना की गई थी।
यह भी पढ़ें- Ujaas Energy Ltd: इस एनर्जी शेयर ने मात्र 1 साल में दिया 1908.30% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
जेफरीज ने दिया टारगेट प्राइस
शेयर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने HDFC AMC के स्टॉक को बाय करने के लिए कह दिया है। इन्होंने शेयर खरीदने के साथ 5450 रूपए की लक्ष्य कीमत रखी है। इसके अतिरिक्त शेयर पर 4120 रूपए की लक्ष्य कीमत ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली द्वारा दी गई है। तिमाही नतीजे देखकर 64 प्रतिशत से अधिक एक्सपर्ट्स ने स्टॉक खरीदारी की सलाह दी है।
कम्पनी की वित्तीय स्थिति
कम्पनी ने कुछ समय पहली सितंबर तिमाही की नतीजे जारी किए हैं जिसमें उसकी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। आइए नीचे पॉइंट में जानते हैं-
- HDFC AMC कम्पनी का शुद्ध लाभ 576.6 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है। इसमें करीबन 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
- कम्पनी के राजस्व में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह अब 887.2 करोड़ रूपए हो गया है। इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही में कम्पनी का राजस्व लगभग 643 करोड़ रुपए हो गया था।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई तेजी, 1.36% बढ़ गई शेयर की कीमत
एक साल में 70% का उछाल
पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्रदान करके मालामाल कर दिया है। इस अवधि में शेयर 70 प्रतिशत से ज्यादा उछाल कर चुके हैं। वर्ष 2023 में यह शेयर 2000 रूपए के ऊपर कारोबार कर रहे थे लेकिन आज यह शेयर 4000 पार पहुंच गए हैं। इस वर्ष की बात करें तो अभी तक शेयर में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल की शुरुआत में शेयर की कीमत 3223 रूपए दर्ज की गई थी।
52 सप्ताह का रिकॉर्ड बताएं तो शेयर का हाई लेवल 4,864 रूपए रहा है। इसके अतिरिक्त इसका लो लेवल 2,690.60 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 1.03LCr हो गया है।