KPI Green Energy Share: आज मंगलवार, 15 अक्टूबर के दिन शेयर बाजार में कंपनियों के स्टॉक में काफी तेजी और गिरावट रही है। आज के दिन केपीआई ग्रीन के शेयर में काफी तेजी देखी गई है। आपको बता दें कम्पनी ने एक बड़ी डील के लिए साइन किया है। इसके बाद शेयर 2.2 की तूफानी तेजी के साथ चढ़ गए हैं।
सोमवार को यह शेयर 798.10 रूपए पर क्लोज हुआ और आज बढ़ोतरी करके 80685 रूपए पर ओपन हुआ। बीच में इसकी कीमत में गिरावट भी आई और यह 795 रूपए पर आ गया था लेकिन फिर इसमें बढ़त हुई और शेयर 815.90 रूपए पर पहुंच गया। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 1,118 रूपए तथा लो लेवल 259 रूपए रहा है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 10.59KCr पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर
क्या है जानकारी?
कम्पनी ने हाल ही में जानकारी देते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की है। आपको बता दें KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ बिजली खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक Power Purchase Agreement – PPA है। समझौते के तहत कम्पनी द्वारा 620 मेगावाट AC की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट का विकास किया जाएगा।
कम्पनी की वित्तीय स्थिति
कम्पनी ने वित्त वर्ष 2024 की तिमाही की रिपोर्ट में बताया की उसका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।
- कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की इस सामान तिमाही के मुकाबले 98.76 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। जो की करीबन 66.11 करोड़ रूपए हो गया है।
- कम्पनी के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 348.01 करोड़ रूपए पर पहुंच चुका है।
- पिछले एक साल में कम्पनी के शेयरों में करीबन 180 प्रतिशत की उछाल आ गई है।
- इस साल में अब तक शेयर 70 प्रतिशत की बढ़त कर चुका है।
यह भी पढ़ें- बजाज ग्रुप का यह शेयर एक ही दिन में उछला 900 रुपए से अधिक, कम्पनी ने किया 1100% डिविडेंड का ऐलान!
क्या करती है कम्पनी?
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड गुजरात की एक बिजली उत्पादक कम्पनी है। यह सोलर और हाइब्रिड बिजली का निर्माण करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी। कम्पनी सोलर जेनरेशन बिजनेस से सम्बंधित काम करती है। इसके अतिरिक्त यह कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर को सर्विस देने का कार्य करती है।