इस पावर कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर, गिरावट के माहौल में शेयरों में आया भारी उछाल!

By themoneymantra@admin
Published on
इस पावर कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर, गिरावट के माहौल में शेयरों में आया भारी उछाल!
इस पावर कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर, गिरावट के माहौल में शेयरों में आया भारी उछाल!

TD Power Share Price: आज मंगलवार में गिरावट के माहौल में शेयर बाजार में टीडी पावर के शेयरों ने गजब का प्रदर्शन दिखाया है। शेयर ने आज अपनी कीमत में 6 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की है। यह तेजी कम्पनी को हाल ही मिले ऑर्डर की वजह से देखी जा रही है। इस ऑर्डर से कम्पनी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत होने वाली है निवेशक कम्पनी से आकर्षित होकर शेयर में जमकर निवेश कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट ने बताया 3,450 का टारगेट, रिलायंस शेयर में निवेश का है सुनहरा अवसर!

ऑर्डर की जानकारी

आपको बता दें टीडी पावर लिमिटेड को हालिया में दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गैस इंजन ओरिजनल इक्विपमेंट मालिकों से ऑर्डर प्राप्त किए हैं। इन ऑर्डर को लागत करीबन 142 करोड़ रूपए है। यह सूचना मिलते ही शेयर में भारी उछाल आया है। कम्पनी का शेयर कल के दिन 385.60 रूपए पर क्लोज हुआ था जिसके बाद 388.85 रूपए पर ओपन हुआ। आज शेयर का हाई लेवल 411 रूपए रहा है। वर्तमान में शेयर का हाई लेवल 6.39KCr रूपए रहा है।

एक्सपोर्ट मार्केट के लिए बनेंगे जनरेट

ख़बरों के अनुसार पता चला है कि टीडी पावर सिस्टम्स ने हाल ही में घोषणा की है कि कम्पनी एक्सपोर्ट मार्केट के लिए जनरेटर बनाने वाली है। इसके अतिरिक्त कम्पनी ने कहा है की वित्त वर्ष 2026 तक इन जनरेटरों का वितरण शुरू हो जाएगा।

कम्पनी ने फाइलिंग में कहा है की आने वाली कुछ तिमाहियों में उसे नए ऑर्डर मिल सकते हैं। इससे कम्पनी इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत कर सकती है और इसके उत्पादों की भी मांग बढ़ेगी।

एक साल में 61% से ज्यादा रिटर्न

कम्पनी के शेयर प्रदर्शन की बात करें तो इसने एक साल में अपने अपने निवेशकों को 61 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न प्रदान किया है। इस साल में अब तक शेयर ने 51 प्रतिशत से अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसके साथ ही शेयर ने 40 प्रतिशत का रिटर्न छह महीने में प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें- 400% से ज्यादा उछल गए इस कंपनी के शेयर, मिला 70 करोड़ रुपये का काम

कम्पनी के बारे में

टीडी पावर सिस्टम्स लिमिटेड, भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो जनरेटर और मोटर का निर्माण करती है। यह कई प्रकार के जेनरेटर और मोटर जैसे की सिंक्रोनस जेनरेटर, इंडक्शन जेनरेटर, अल्टरनेटर, सिंक्रोनेस इलेक्ट्रिक मोटर और इंडक्शन इलेक्ट्रिक मोटर आदि को बनाने का कार्य करती है।

हाल ही इस कम्पनी को अमेरिकी कम्पनी से 77.5 करोड़ रूपए का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्वर फार्म एवं अन्य बिजनेस के लिए आपूर्ति को पूरा करना है। कम्पनी की वैश्विक और वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है।

Leave a Comment