Paytm Share: पीटीएम के शेयर धारकों के लिए बड़ी खबर! ब्रिटेन कुछ दिनों से पीटीएम के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है। बड़े निवेशक इसके शेयर में भारी मात्रा में निवेश कर रहें हैं जिससे कुछ ही महीनों के भीतर इसकी कीमत में काफी इजाफा हुआ है। पेटीएम की पैरेंट कम्पनी, वन97 कम्युनिकेशंस के स्टॉक तेजी से खरीदें गए हैं यानी की निवेशकों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी को अधिक कर लिया है। पिछले कुछ ही महीनों में शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है।
हालांकि सोमवार, 14 अक्टूबर के दिन शेयर में काफी गिराटव आई है। यह शेयर प्रीवियस क्लोजिंग से 5 अंक की वृद्धि के साथ सुबह 729.60 रूपए ओपन हुआ। इसके बाद शेयर में तेजी आना शुरू हो गई और यह 736.35 रूपए पर आ गया लेकिन इसके बाद शेयर में गिरावट होनी लग गई। कल के दिन इसका लो लेवल 712 रूपए रहा है।
यह भी पढ़ें- बजाज ग्रुप का यह शेयर एक ही दिन में उछला 900 रुपए से अधिक, कम्पनी ने किया 1100% डिविडेंड का ऐलान!
Mutual Funds ने बढ़ाई हिस्सेदारी
पेटीएम के शेयर आजकल निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहें हैं। क्योंकि हाल ही में म्युचूअल फंड्स ने पेटीएम कम्पनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अर्थात इसके शेयर पर जमकर निवेश किया है। जून तिमाही की रिपोर्ट में यह हिस्सेदारी 6.80 प्रतिशत थी। दूसरी तिमाही में यह हिस्सेदारी बढ़कर 7.86 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है और अब म्युचूअल फंड्स के पास 5 करोड़ शेयर हैं। कम्पनी के सकारात्मक संकेत देखकर आजकल इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टरों ने खूब निवेश किया है। इससे अब छोटे निवेशक भी कम्पनी के शेयरों की खरीदारी कर रहें हैं। सभी इन्वेस्टरों को उम्मीद है की यह शेयर उन्हें भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान करेगा।
Mutual Funds की हिस्सेदारी
म्युचूअल फंड ने कम्पनी के कारोबार में अपनी इक्विटी में बढ़ोतरी की है। निप्पन के म्युचूअल फंड ने कम्पनी के शेयर में निवेश किया है। पहले इनके पास 1.11 करोड़ रूपए थे लेकिन दूसरी तिमाही रिपोर्ट में इनके पास 1.44 करोड़ रूपए शेयर हो गए हैं। पहले कम्पनी में इनकी इक्विटी 1.76 पर्सेंट थी जो अब 2.27 पर्सेंट हो गई है। यानी की इक्विटी में बढ़त हुई है। इसके अतिरिक्त Mirae Mutual Funds की इक्विटी बढ़कर 449 पर्सेंट हो गई है।
यह भी पढ़ें- SJVN के शेयरों में आई तेजी, 4.75% चढ़ गए आज भाव, उतार-चढ़ाव के बीच दिया 72.20% का मुनाफा
शेयर का प्रदर्शन
कल के दिन पेटीएम का शेयर 717.50 रूपए पर क्लोज हुआ है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 998.30 रूपए तथा लो लेवल 310 रूपए रहा है। आज शेयर में गिरावट आई है। वर्तमान में कम्पनी का मार्केट कैप 45.71KCr रूपए हो गया है। पिछले 3 महीनों में शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त का रिटर्न दिया है यह इस दौरान 71% की शानदार वृद्धि कर चुके हैं। यह दर्शाता है की पेटीएम का कारोबार तेजी के साथ वृद्धि कर रहा है।