Power Stock: ₹765 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में आया भारी उछाल, क्या आपका भी है दांव?

By themoneymantra@admin
Published on
Power Stock: ₹765 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में आया भारी उछाल, क्या आपका भी है दांव?
Power Stock: ₹765 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में आया भारी उछाल, क्या आपका भी है दांव?

Premier Energies Share: हाल ही में पावर कम्पनी प्रीमियर एनर्जी लिमिटेड को 765 करोड़ रूपए का बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। इस कारण आज सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 को कम्पनी के शेयर में काफी हलचल देखी गई है। आज शेयर ने 10 प्रतिशत का अप्सर सर्किट लगाया है जिससे यह 1,217 रूपए के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि यह शेयर मार्केट क्लोजिंग के समय घट गया था और 1,133 रूपए पर क्लोज हुआ। 52 सप्ताह में कंपनी का अधिकतम प्राइस 1,267.95 रूपए तथा न्यूनतम मूल्य 802.10 रूपए रहा है। अपर सर्किट से कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 51.14KCr रूपए हो गया है।

यह भी पढ़ें- एक साल में इस टेलीविजन इंडस्ट्री की कम्पनी के शेयर में आया 53,000 प्रतिशत का भारी उछाल, 20 हजार लगाकर बने करोड़पति!

क्या है ऑर्डर की जानकारी?

प्रीमियर एनर्जी लिमिटेड को 765 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसके तहत 632 करोड़ रूपए का ऑर्डर सोलर मॉड्यूल और 133 करोड़ रूपए के दोनों ऑर्डर शामिल हुए हैं। यह ऑर्डर कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है जिससे यह अपनी वित्तीय स्थिति को सक्षम और मजबूत बनाने में और सहायक हो जाएगी।

कम्पनी ने सूचना जानकारी देते हुए कहा है कि वह जल्द ही सौर पैनलों के लिए आवश्यक मॉड्यूल एवं सेल उत्पादन का कार्य शुरू करने वाली है। कम्पनी को अब तक देश और विदेश से कई प्रकार के ऑर्डर मिल गए हैं। जब से कंपनी ने यह खबर दी है शेयर में भारी उछाल देखी जा रही है।

आपको बता दें कम्पनी ने 8 अक्टूबर को घोषणा की थी। जिसमें कहा गया कि कम्पनी ने ब्राइटनाइट इंडिया के साथ समझौता किया है इसके माध्यम से राजस्थान राज्य में बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना के लिए सौर पैनल उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- 20 रुपये के शेयर ने किया कमाल, 60 दिन में 150% रिटर्न देकर उड़ाया सबका होश

शेयर का प्रदर्शन

  • अब तक का शेयर का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। निवेशकों ने इसके शेयर में निवेश करके काफी रकम हासिल की है।
  • शेयर ने अब तक शानदार बढ़ोतरी करके 40 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान किया है।
  • पिछले छह महीनों में 40 प्रतिशत और एक महीने में 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
  • पिछले एक साल में शेयर का अधिकतम मूल्य 1264.90 रूपए और 801.60 रूपए न्यूनतम मूल्य रहा है।
  • वर्तमान में शेयर में हो रही वृद्धि से कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 51.14KCr रूपए पहुंच गया है।

Leave a Comment