टाटा के इस शेयर ने दिया निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न, एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस को किया क्रॉस!

By themoneymantra@admin
Published on

Tata Group Stock: शेयर बाजार में रोजाना कई कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट लगते हुए नज़र आते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन शेयर भारी उछाल के साथ बढ़ते हो और साथ भारी गिरावट के कारण लाल निशान पर क्लोज होते हैं। यह सिलसिला तो लगा ही रहता है। आज बुधवार के दिन ट्रेंट लिमिटेड का शेयर काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है। यह शेयर बाजार खुलने के बाद 2.36 प्रतिशत बढ़ गया है। कल के दिन यह शेयर 8,251.40 रूपए पर क्लोज हुआ और आज 8,089 रूपए पर ओपन हुआ। इसके बाद ये 8322.20 रूपए के हाई लेवल पर पहुंच गए।

कल के दिन तो इसमें तूफानी तेजी आई है करीबन 8.4 की बढ़त आई है। 52 सप्ताह में कम्पनी का हाई लेवल 8,322.20 रूपए तथा लो लेवल 1945 रूपए रहा है। आपको बता दें एक्सपर्ट ने इस शेयर में टारगेट प्राइस सेट कर दिया है। आइए इस पूरी जानकारी को जानते हैं।

क्या है टारगेट प्राइस?

शेयर में आ रही तेजी को देखकर ब्रोक्रेट हाउस मॉर्गन स्टेनले ने इसे 8032 रूपए का टारगेट प्राइस प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त ब्रोकरेज हाउस सिटी ने ट्रेंट के शेयर को खरीदने के लिए कह दिया है। इससे पिछले महीने शेयर खरीदने पर 9250 रूपए का टारगेट प्राइस सेट करने के लिए कहा था।

कम्पनी में तेजी का कारण

कम्पनी के शेयर में एक दो दिन से तूफानी तेजी देखी जा रही है। आपको बता दें कम्पनी ने सोमवार, 7 अक्टूबर को Zudio Beauty स्टोर लॉन्च कर दिया है। इस वजह से कल और आज शेयर में काफी तेजी आई है। इस लॉन्च के बाद कम्पनी के शेयर को जमकर बाय किया है।

निवेशक बने गए मालामाल

पिछले दो सालों में कम्पनी के शेयर ने 444 प्रतिशत की तेजी के साथ अपनी कीमत में शानदार वृद्धि की है जिससे निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त पिछले एक साल के दौरान 281 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।

कम्पनी का कारोबार बेहतर तरीके से चल रहा है। जून तिमाही में कम्पनी ने अपनी प्रॉफिट में बढ़ोतरी की जानकारी साझा की है। इस दौरान कम्पनी का कुल लाभ 391 करोड़ रूपए हो गया है। पिछले साल से डबल प्रॉफिट हुआ है। साल में कम्पनी के रेवन्यू में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment