Eraaya Lifespaces Ltd: निफ्टी और सेंसेक्स के शेयर आज लाल निशान पर बंद हुए हैं। सुबह से ही इनमे गिरावट होनी जारी है। इसी के बीच एराया लाइफस्पेस लिमिटेड के शेयर काफी तेज वृद्धि करते हुए नजर आ रहें हैं। अगर आपने 22 दिन पहले इस शेयर में पैसे निवेश किए होते तो आज आपने मालामाल बन जाना था। आपको बता दें लगातर वृद्धि के साथ 22 दिन में यह शेयर 130 प्रतिशत वृद्धि करके बढ़ चुके हैं।
कल यह शेयर 2,751.10 रूपए पर क्लोज हुआ लेकिन आज सुबह घटकर 2,651 रूपए पर ओपन हुआ। हालांकि कुछ देर बाद शेयर में वृद्धि होनी शुरू हो गई और यह 5 प्रतिशत तेजी के साथ 2.888.65 रूपए के लेवल पर पहुंच गया। आज की शानदार वृद्धि देखकर निवेशक काफी खुश दिखाई दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें- Kalyan Jewellers Share Price: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने ली जबरदस्त उड़ान! जानें क्या है वजह?
एक साल में हुई शानदार बढ़ोतरी
एराया लाइफस्पेस लिमिटेड के शेयर में निवेश करके निवेशकों ने काफी धन अर्जित किया है और मालामाल बने गए हैं।
- पिछले एक साल में शेयर 7,700 प्रतिशत की भारी उछाल आया है जिससे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है।
- दो सालों में इसके शेयर में अद्भुद वृद्धि देखी गई है। इस दौरान इन्होंने क़रीबन 36,839 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि की है। निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त हुआ है।
- पिछले छह महीने में शेयर 600 प्रतिशत से अधिक बढ़त कर चुके हैं।
वर्ष 2023 में इसी दिन यह शेयर 37 रूपए पर कारोबार कर रहा था और आज इसकी मौजूदा कीमत 2,000 रूपए से अधिक है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 3,169 रूपए और लो लेवल 37.77 रूपए रहा है। आज की तेजी के बाद कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 5.32KCr रूपए हो गया है।
यह भी पढ़ें- रेलवे से मिला इस कंपनी को ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मच गई लूट
क्या करती है कम्पनी है?
एराया लाइफस्पेस लिमिटेड एक रियल एस्टेट कम्पनी है जो की रियल एस्टेट निवेश, बाजार विश्लेषण, परियोजना व्यवहार्यता अध्ययन एवं रणनीतिक योजना के लिए सलाह सेवा प्रदान करने का कार्य करती है। इसके साथ ही आवासीय परियोजनाएं, वाणिज्यिक परियोजनाएं, भूमि विकास एवं सम्पति प्रबंधन से जुड़े काम कार्य भी करती है। ग्राहक यह सेवाएं प्रदान करके रियल एस्टेट निवेश एवं विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके आसानी से निर्णय ले सकते हैं।