Power Stock: आज गुरुवार के दिन शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव दिखा है। सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर सुबह से गिरावट कर रहें हैं। इजराइल और ईरान के बीच उत्पन्न हुए मतभेद के कारण यह गिरावट देखी जा रही है। इसी माहौल में आज बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर में 2.16 प्रतिशत की वृद्धि आई है। कल के दिन यह शेयर 279.05 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज सुबह 274.05 रूपए पर ओपन हुआ। हालांकि इसमें कुछ अंक घट गए थे लेकिन 11:05 am पर इसके शेयर में बढ़त हुई और यह 288.95 लेवल पर पहुंच गया।
आपको बता दें कम्पनी को हाल ही में डेटा सेंटर सेगमेंट में पहला ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर की वजह से ही इसके शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। आइए इस ऑर्डर और शेयर ने निवेशकों को कितना रिटर्न प्रदान किया है इसकी जानकारी जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Reliance Group की इस कंपनी का शेयर दे रहा ताबड़तोड़ रिटर्न, 3 महीने में 372% उछला शेयर
क्या है ऑर्डर की पूरी डिटेल
आपको बता दें बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कम्पनी को नवी मुंबई में एक कोलोकेशन डेटा सेंटर के लिए 220/33 KV गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन एवं ट्रांसमिशन लाइन एक्सटेंशन के डिजाइन एवं कन्स्ट्रक्श का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिला है। कंपनी का कहना है की वह अपनी विशेषज्ञता भारत के बढ़ रहे डेटा सेंटर में स्थापित करेगा। यानी की कम्पनी अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करके अपने कारोबार में विस्तार कर पाएगी।
9 महीने में दिया 90% रिटर्न
कम्पनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है और इसका वित्तीय प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 330 रूपए तथा लो लेवल 108.25 रूपए रहा है। वर्तमान में हो रही बढ़ोतरी से कंपनी कर मार्किट कैप 3.31KCr रूपए हो गया है।
इस साल में इन 9 महीनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 90 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है। पिछले 6 महीने में 20 प्रतिशत उछाल के साथ शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें- ₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, सालभर में ही 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़
क्या है कम्पनी का कारोबार?
Bajel Projects Limited एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी है। इस कम्पनी द्वारा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण के क्षेत्र का काम किया जाता है। यह कम्पनी मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। यह हाई वोल्टेज और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट्स, सस्टेशन, यूजी केबलिंग, पोल, मोनोपोल, हाई मास्ट एवं इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स में कार्य करती है।