ये PSU Bank Stock ₹300 तक जाएगा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, दमदार दिखेगी ग्रोथ

By themoneymantra@admin
Published on

PSU Bank Stock: मंगलवार के दिन शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव दिखाई दिया है। पहले शेयर तेजी के साथ बढ़ते दिखे लेकिन थोड़ी देर बाद नीचे गिरना शुरू हो गए। इसी तरह सेंसेक्स और निफ्टी के साथ हुआ, बाजार खुलते ही इन्होंने काफी अंकों की बढ़ोतरी की लेकिन कुछ देर बार इनके अंक कम होने लगे और इस लाल निशान पर जाकर क्लोज हुए।

इसी माहौल में पीएसयू बैंक स्टॉक में काफी तेजी देखी गई है। कल के दिन बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में काफी चढ़ाव देखा गया है। यह शेयर सोमवार को 247.80 रूपए पर क्लोज हुआ था और सुबह 250 पर जाकर ओपन हुआ। इसके बाद इसमें एक अंक की बढ़ोतरी हुई और यह 251.40 रूपए के लेवल पर आ गया। हालांकि बाजार क्लोज होने के दौरान यह शेयर 248.30 रूपए पर आ गया था। आजकल यह शेयर बढ़ोतरी कर रहा है जिसे देखकर ब्रोकरेज का भी कहना है निवेशकों को यह शेयर खरीदने की देर नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Rama Steel Tubes के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 2 दिन में 30% उछली

कहां तक जाएगा शेयर का दाम?

शेयर आगे जाकर दमदार प्रदर्शन कर सकता है जिससे निवेशकों को अच्छी कमाई करने की मौका मिलेगा। इसलिए अब ब्रोकरेज सिटी ने भी इस शेयर को बाय करने के लिए कह दिया है। यह शेयर के वर्तमान भाव से 20 प्रतिशत अधिक टारगेट प्राइस रखने की सलाह देते हैं। यानी की निवेशकों को शेयर खरीदते समय 300 रूपए का टारगेट प्राइस रखे लेना है।

ब्रोकरेज का क्या कहना है?

आजकल शेयर अपनी कीमत में बढ़ोतरी कर रहा है इसका मतलब निवेशक इसके शेयर जमकर खरीद रहें हैं। क्योंकि कम्पनी अपने कारोबार में विस्तार कर रही है। सिटी का मानना है की दूसरी तिमाही में बैंक के शेयर का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है।

जो ऋण कंपनियों को बैंक द्वारा प्रदान होते हैं उससे बैंक को मुनाफा होता है। इससे इनका विस्तार होता है। बैंक अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- इस एनर्जी कंपनी को मिला 1423 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को मची लूट

शेयर का प्रदर्शन

मंगलवार को यह शेयर 248.30 रूपए के लेवल पर क्लोज किया था। आजकल हो रही बढ़ोतरी से कम्पनी का मार्केट कैप 1.29LCr रूपए हो गया है। पिछले एक साल में शेयर का हाई लेवल 299.70 रूपए तथा लो लेवल 187.85 रूपए रहा है।

Leave a Comment