Reliance Power Share: रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों ने तो आज कमाल कर दिया है। आज सुबह से शेयर 5 प्रतिशत की शानदार वृद्धि के साथ रिलांयस पावर का शेयर 51.09 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा है। इस कीमत पर आकर इसने अपने 52 वीक का हाई लेवल छू लिया है। इस वजह से इसका मार्केट कैप 13.70KCr रूपए हो गया है। इसके अतिरिक्त इसका 52 वीक में लो प्राइस 15.55 रूपए रहा है। पिछले पांच साल में इसके शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है। शेयर में तेजी देखकर अन्य निवेशक भी इसकी ओर आकर्षित होकर शेयर खरीद रहें हैं।
यह भी पढ़ें- Share Market Update: Paytm ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, IREDA के शेयरों ने लगाया गोता
शेयर में तेजी की क्या है असली वजह?
बीते कुछ दिनों से शेयर में बेहतर तेजी दर्ज की गई है। इसके पीछे का कारण रिलायंस कम्पनी ने सितंबर महीने में कई बड़े ऐलान किए हैं।
कम्पनी ने अपने कर्ज चुकाने की जानकारी भी साझा की है। उन्होंने बताया रोजा पावर, कम्पनी की सब्सिडियरी कम्पनी ने सिंगापुर की एक कम्पनी का 850 करोड़ रूपए का कर्ज चुका लिया है। इसी तरह दूसरी कम्पनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर ने भी अपना 3,872 करोड़ रूपए का कर्ज चुकता कर लिया है। कम्पनी ने अपना सम्पूर्ण कर्ज चुका लिया है और अब यह कर्ज के बोझ से आजाद हो गई है।
अब कम्पनी का कहना है की वह अपने कारोबार में विस्तार करना चाहती है इसके लिए निवेशकों से 1,525 करोड़ रूपए का धन जुटाना चाहती है। इस धन को प्राप्त करके यह अपनी नई परियोजनाओं को संचालित करेगी।
इन घोषणा के बाद ही शेयर में भरी उछाल आया है, क्योंकि निवेशक आजकल इसके स्टॉक को जमकर बाय कर रहें हैं। कम्पनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत हो गई है जिससे यह भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान कर सकती है।
₹274 से टूटकर ₹1 पर आ गया था शेयर
आपको बता दें जिस प्रकार शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उस प्रकार निवेशकों को नुकसान भी झेलना पड़ा है। इस शेयर ने 274 (2008) का भारी नुकसान भी कराया है। नुकसान के बाद वर्ष 2020 में शेयर 1.15 रूपए की कीमत पर आ गया था। इस दौरान शेयर को करीबन 99 फीसदी का नुकसान हुआ।
1 रूपए की कीमत से आज यह शेयर 51 रूपए की कीमत पर पहुंच चुका है। पिछले पांच सालों में जिन भी निवेशकों ने इसमें निवेश किया है बहुत ही शानदार मुनाफा कमा चुके हैं। आइए जानते हैं कितना रिटर्न प्राप्त हुआ है।
- पिछले पांच साल में इसके शेयर ने 1,985 प्रतिशत रिटर्न प्रदान किया है। इस दौरान स्टॉक का प्राइस 2.45 रूपए पर था और आज मौजूदा प्राइस पर है।
- इस साल 2024 में अब तक यह शेयर बहुत तेजी से आगे बढ़ चुका है। 19.25 कीमत से बढ़कर निवेशकों को 115 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है।