IPO: भविष्य में पैसों की बचत करने के लिए आजकल लोग जोखिम उठाकर शेयर बाजार में निवेश करना अधिक पसंद कर रहें हैं। शेयर बाजार में कई सारी कंपनियां जुड़ी हुई है जिनमें निवेशक अपना दाव लगाते हैं। निवेश करने के भी कई नियम हैं आप शॉर्ट टर्म निवेश के साथ लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं।
आपको बता दें आजकल निवेशक उन कंपनियों को अधिक ढूंढ रहें हैं जो अपना आईपीओ जारी करने जा रही है। जब कंपनियां अपना IPO शेयर बाजार में लॉन्च करती है तो निवेशक इसमें शेयरों के लिए जमकर बोली लगाते हैं। ताकि जब शेयर शेयर बाजार में लिस्टिंग हो तो वे उनसे तगड़ा मुनाफा कमा सके। आइए जानते हैं आईपीओ में पैसे लगाने की स्ट्रेटजी कितने फायदेमंद हो रही है।
यह भी पढ़ें- MobiKwik IPO: मोबिक्विक के आईपीओ को सेबी की हरी झंडी, ₹700 करोड़ जुटाने की तैयारी
IPO के शेयरों को जल्द बेचते निवेशक
जानकारी के मुताबिक पता लगा है कि जो भी निवेशक किसी भी कम्पनी के आईपीओ में शेयर को बाय करते हैं। वे निवेशक शेयर लिस्टिंग तक अथवा कुछ ही दिन बाद शेयरों को बेच भी देते हैं। निवेशक उम्मीद करते हैं की आईपीओ में निवेश करने के बाद जब शेयर की कीमत बढ़ती है तो उन्हें उतना ही बेहतर लाभ प्राप्त होता है। क्योंकि लिस्टिंग के दौरान शेयर की कीमत में अक्सर बढ़त ही देखी जाती है।
दूसरी तिमाही में IPO मार्केट
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में जितनी भी कंपनियां अपना आईपीओ जारी कर रही है उनमे से 27 प्रतिशत कंपनियां भारत से आती है। आपको बता दें भारतीय कंपनियों ने विश्व की कई कंपनियों से 9 प्रतिशत से अधिक की राशि जुटाई है।इस साल 2024 में छह महीने के भीतर कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से खूब राशि इकट्ठा की है।
IPO से निवेशकों ने की खूब कमाई
आईपीओ में निवेशकों द्वारा अधिक निवेश करने की वजह इसका शानदार मुनाफा रहा है। अधिकतर निवेशक इसमें इसलिए निवेश कर रहें हैं की वे इससे कम ही समय में अच्छी कमाई कर सके। पिछले कुछ वर्षों में आईपीओ प्रदर्शन की बात करें तो इसमें जितने भी लोगों ने इन्वेस्ट किया है उन्होंने अच्छा लाभ ही प्राप्त किया है। यानी की आईपीओ ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
शेयर बाजार में एक ही माहौल हमेशा नहीं रहता है। कभी शेयर घटते हैं तो कई बार शेयर भारी उछाल करते नजर आते हैं। वर्ष 2022-23 में कंपनियों के स्टॉक में काफी गिरावट आई है इससे निवेशकों को नुकसान भी हुआ है। IPO में निवेशकों को रिस्क लेकर इन्वेस्ट करना पड़ता है।
ज्यादातर आईपीओ कब आते हैं?
कई लोग सोचते हैं की आईपी में पैसे लगाने से लोग एकदम मालामाल हो जाते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। हाल ही में एक स्टडी से पता चला है कि पिछले तीन वर्षों में IPO ने कुछ खास मुनाफा नहीं दिया है। निवेशक आईपीओ में इन्वेस्ट करके जितने रिटर्न की उम्मीद कर रहें हैं थे उन्हें कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला है। शेयर बाजार में कई कंपनियां अपना आईपीओ उस दौरान लॉन्च करती है जब मार्केट भारी उछाल के साथ बढ़ रहा हो लेकिन यह समय कम्पनी के लिए गलत होता है और नुकसान झेलना पड़ता है।
शेयर खरीदने में जल्दबाजी ना करें
क्वांटम के संस्थापक ने आईपीओ को लेकर कुछ अलग बात कही है। उनका मानना है कि सबसे अधिक बोली लगाने वाले निवेश बैंक को ही आईपीओ बाजार में लाने का अवसर मिलता है। कंपनी के मालिक इससे अधिक पैसा कमा लेते हैं लेकिन जो आम निवेशक होते हैं उन्हें नुकसान हो सकता है।
क्वांटम कम्पनी आईपीओ में शामिल नहीं होते हैं। पहले यह शेयरों का प्रदर्शन दिखते हैं। ये शेयर की कीमत के उतार चढ़ाव पर ध्यान रखते हैं। साथ ही निवेशकों को आईपीओ में इन्वेस्ट करने से पहले सोच समझकर करना चाहिए।
कई कंपनियों से निवेशक तगड़ा लाभ कमा सकते हैं लेकिन कई बार आईपीओ में पैसे लगाकर निवेशक गवा भी बैठते हैं। आप किसी अनुभवी व्यक्ति अथवा वित्तीय सलाहकार की राय ले सकते हैं।