Zen Technologies Share: आज 1 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार खुलते ही तेजी से चढ़ने लगा, आपको बता दें सेंसेक्स आज 300 अंकों की बढ़ोतरी करके 84,600 रूपए पर से आगे लेवल पर पहुंच गया है तो वहीं निफ्टी भी पीछे नहीं है। क़रीन 80 अंकों की वृद्धि करके अपने प्राइस से 25890 रूपए पर पहुंच गया है। हालांकि थोड़ी देर बाद इनमे गिरावट आने लगी लेकिन बढ़ोतरी जबरदस्त की दर्ज की गई है।
यही शानदार उछाल मंगलवार को जेन टेक्नोलॉजीज कम्पनी के शेयर में भी दिखाई दे रही है। कल सोमवार के यह शेयर 1,716.30 रूपए पर क्लोज हुआ था और सुबह 1,729.65 रूपए पर ओपन हुआ था। थोड़ी देर बाद शेयर 1,731 रूपए के लेवल पर पहुंच गया था हालांकि कुछ देर बार शेयर में गिरावट शुरू हो गई। बता दें इस तेजी का प्रमुख कारण कम्पनी को हाल ही में रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। आइए इस पूरी जानकारी को आगे लेख में जानते हैं।
कम्पनी को मिला बड़ा ऑर्डर
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में आजकल खूब तेजी देखी जा रही है। क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है की उसे भारत के रक्षा मंत्रालय से वार्षिक रखरखाव अनुबंद का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट करीबन ₹46 करोड़ का है। इसके साथ कम्पनी ने कहा है की इसमें पांच साल का समझौता और 18 फीसदी की GST को भी कवर किया है। यानी की कॉन्ट्रैक्ट को पूरे पांच साल में पूरा करना होगा। कम्पनी ने कहा है की यह ऑर्डर हासिल करके रक्षा मंत्रालय के साथ उनकी साझेदारी और मजबूत हो गई है।
यह भी पढ़ें- NBCC Share Price: कंपनी ने दी एक साथ दो खुशखबरी, शेयर में तुफानी तेजी के संकेत
शेयर का प्रदर्शन
52 हफ्ते में कम्पनी के शेयर का अधिकतम मूल्य 1,970 रूपए रहा है। इसके अलावा न्यूनतम मूल्य 650 रूपए रहा है। आजकल की तेजी से कम्पनी मार्केट कैप 15.36KCr पर पहुंच गया है। आज यह 11:57 am पर (0.43%) की गिरावट के साथ 1709 पर कारोबार कर रहा है।
पिछले एक साल में जेन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 128 फीसदी का शानदार रिटर्न प्रदान किया है। वहीं इस साल में अब तक शेयर 116 प्रतिशत की उछाल के साथ काफी आगे बढ़ गए हैं। निवेशकों ने अपना पैसा डबल कर लिया है तो कई मालामाल बन गए हैं।
कम्पनी के बारे में
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी है जो की रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी हुई है। कम्पनी का मुख्य कार्य डिफेन्स टेक्नोलॉजीज और एंटी-ड्रोन सोल्यूशंस प्रदान करना है। वर्ष 1996 में इस कम्पनी की स्थापना की गई थी। इसका मुख्यालय हैदराबाद में स्थिति है।