Stock to Buy: आज मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को भारतीय बाजार में उतार – चढ़ाव का माहौल जारी है। कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बढ़ते हुए नजर आ रहें हैं तो कई कंपनियों के शेयर अपने प्राइस लेवल से घट रहें हैं। बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल देखा गया, दोनों ने बेहतरीन अंकों की बढ़ोतरी की है। हालांकि तेजी से बढ़ने के कुछ देर बाद दोनों के शेयर घटने लगे और गिरावट होना प्रारम्भ हो गई है।
इसी गिरावट में मेटल कम्पनी JSW स्टील के शेयर भी दिखाई दे रहें हैं। कल से इसके शेयर में 0.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन आपको बता दें ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने JSW स्टील को तकनीकी विश्लेषण (टेक्नीकल पिक) के आधार पर चुना है। उनका कहना है कि बेंचमार्क में गिरावट के पश्चात बेहतर प्रदर्शन हो सकता है और यह शेयर भी उछाल कर सकता है।
यह भी पढ़ें- IREDA Share Price में तूफानी तेजी की उम्मीद, बढ़ेगा शेयर का भाव
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
आपको बता दें ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल द्वारा JSW Steel Limited के शेयर को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चुना गया है। उनका मानना है की निवेशकों को अगले 2-3 दिन के भीतर इस शेयर को बाय कर लेना है। जब निवेशक शेयर को बाय करेंगे तो उन्हें इसका टारगेट प्राइस 1080 रूपए रखना है। अगर अभी आप इसे बाय कर लेते हैं तो कुछ दिनों में आपको 5 से 6 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।
शेयर का प्रदर्शन
JSW Steel Limited के शेयर प्रदर्शन की बात करें, 52 वीक में शेयर का हाई लेवल प्राइस 1,032.90 रूपए तथा लो प्राइस 723 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 2.49LCr रूपए हो गया है। आज शेयर की मौजूदा कीमत 1,021 रूपए पर कारोबार कर रही है। कल की क्लोजिंग के बाद आज शेयर में लगातार गिरावट हो रही है।
पिछले एक साल में इसके शेयर ने अपने निवेशकों को 30 प्रतिशत तक रिटर्न प्रदान किया है। छह महीने में 18 प्रतिशत तथा तीन महीने में 9 प्रतिशत तक की उछाल के साथ निवेशकों को रिटर्न दिया है।
क्या करती है कम्पनी?
जीएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड एक भारतीय प्रसिद्ध इस्पात कम्पनी है यह स्टील से सम्बंधित कई प्रकार के उपकरणों का निर्माण करती है। देश के साथ विदेशों में भी इस कम्पनी के उत्पाद को भेजा जाता है। इस कम्पनी की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में लिस्टिंग हो रखी है।