Midcap Stocks: लोग बचत करने के लिए आजकल सरकारी स्कीमों और पोस्ट स्कीमों के साथ कई स्कीम में निवेश करते हैं ताकि भविष्य में रिटर्न प्राप्त कर सके। लेकिन यदि कोई निवेशक भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न चाहता है तो वे शेयर बाजार में शेयरों पर जमकर निवेश कर रहें हैं। हालांकि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा काम है लेकिन इससे छप्परफाड़ रिटर्न भी मिला है।
आजकल स्टॉक मार्केट में आजकल मिडकैप स्टॉक भी धूम मचाते हुए दिख रहें हैं। मिड कैप स्टॉक में उन कंपनियों के स्टॉक आते हैं जो ज्यादा ना बड़ी होती है और ना ही ज्यादा छोटी होती है। इन कंपनियों के शेयर अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न प्रदान करती है। भविष्य में बढ़ोतरी करके कंपनी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका दे सकती हैं। आज हम आपको ऐसे तीन जबरदस्त एक्सपर्ट की सलाह पर मिड कैप स्टॉक के बारे में बताने जा रहें हैं जिनमे इन्वेस्ट करके आप छप्परफाड़ रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से बदलने जा रहें हैं बोनस शेयर ट्रेडिंग के नियम, Sebi ने लिया बड़ा फैसला! जानें क्या है डीटेल?
ये रहें दमदार 3 Midcap Stocks
1. Ratnamani Metal Share
भविष्य में तगड़ा रिटर्न मिल सके इसलिए शेयर ने रतनामानी मेटल कम्पनी के शेयर ने इन्वेस्ट करने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म निवेश के साथ इन्वेस्टरों को 4,150 एवं 4,230 रूपए का टारगेट प्राइस रखना है। यह कम्पनी स्टेनलेस पाइप्स और कार्बन ट्यूब्स बनाने का कार्य करती है। साथ ही कई प्रकार के क्षेत्रों में काम कर रही है।
वर्तमान में कम्पनी के शेयर का मौजूदा प्राइस 3,688 रूपए है। 52 वीक में इसके शेयर का हाई लेवल 3,978.50 रूपए तथा लो प्राइस 2,510.15 रूपए रहा है। इसका बाजार पूंजीकरण 26.65KCr रूपए है। पिछले एक साल में इसके शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न प्रदान किया है और इस साल में अब तक 10 प्रतिशत का रिटर्न प्रदान कर दिया है।
2. Wonderla Holidays Ltd
Wonderla Holidays Ltd एक मिड कैप कम्पनी है। यानी के इसके स्टॉक मिड कैप स्टॉक कहलाते हैं। निवेशकों को इसके शेयर बाय करने के लिए एक्सपर्ट ने 960 रूपए तथा 970 रूपए का टारगेट प्राइस रखने के लिए कहा है। इसके साथ 870 रूपए का स्टॉप लॉस लगाना है।
52 हफ्ते में कम्पनी के शेयर का हाई लेवल 1,105.90 रूपए तथा लो लेवल 671.55 रूपए रहा है। कम्पनी का जो मौजूदा मार्केट कैप है वह 4.81KCr रूपए है। आज शनिवार 28 सितंबर को इस शेयर की कीमत 0.80 प्रतिशत गिरावट के साथ 876 के लेवल पर चल रही है। पिछले तीन साल में इसके शेयर ने निवेशकों को 70 प्रतिशत, दो साल में 130 प्रतिशत और एक साल में 20 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में आई 4328% की तूफानी तेजी, शेयर खरीदने को निवेशक लगा रहे दौड़
3. NCC Ltd Share
मिड कैप स्टॉक में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों को भी शामिल किया गया गए। इसके शेयर में शॉर्ट टर्म में निवेश करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को बाय करने के लिए कहा है और इसके साथ स्टॉप लॉस 299 रूपए के साथ दो टारगेट प्राइस बताए हैं। पहला 330 रूपए और दूसरा 235 रूपए।
आज शनिवार के दिन शेयर की कीमत में 1.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर 301.90 रूपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में शेयर की अधिकतम कीमत 364.50 रुपए तथा सबसे कम कीमत 136.55 रूपए रही है। कम्पनी का वर्तमान में बाजार पूंजीकरण 19.00KCr रूपए हो गया है। यह एक कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी है।