इस शेयर ने मचा दी धूम 5 साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न, इसके आगे सोना भी पड़ा फीका

By themoneymantra@admin
Published on

Jindal Stainless Ltd: शेयर बाजार में ऐसे कई कंपनियों के स्टॉक हैं जिन्होंने एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। इन्ही कंपनियों में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड कम्पनी भी शामिल हैं जिसने अपने निवेशकों को पांच साल में 2000% से ज्यादा रिटर्न प्रदान करके मालामाल बना दिया है। पिछले एक साल में इसके शेयरों ने काफी बेहतर उछाल की है शेयर आज 778 रूपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कल यह शेयर 781.80 रूपए पर क्लोज हुआ था और आज 49 गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है। लेकिन मुनाफ़े के मामले में छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है। कहा जा रहा है की लोहे बनाने वाली इस कम्पनी के स्टॉक के आगे सोना भी पीछे हो गया है। तो चलिए जानते हैं इनके प्रदर्शन के बारे में………

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की लूट, पहले 85 पैसे का था भाव अब ₹83 पर आया शेयर

5 साल में दिया तगड़ा रिटर्न

पिछले पांच सालों में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के शेयरों में काफी तेजी देखी गई इस दौरान यह अपने निवेशकों को 2000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न प्रदान कर चुकी है। पांच साल पहले यह स्टॉक 36 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा है और आज इसकी कीमत 778 रूपए पर पहुंच चुकी है। अगर आपने इस शेयर में पांच वर्ष पहले 1 लाख रूपए इन्वेस्ट किए होते तो आज इनकी कीमत 20 लाख रूपए हो जानी थी।

52 वीक में कम्पनी के शेयर का हाई लेवल 848 रूपए तथा लो लेवल 427.15 रूपए रहा है। वर्तमान में इसका मार्केट कैप 64.24KCr रूपए हो गया है।

यह भी पढ़ें- SABTNL Share Price: एक साल में 50,992.31% बढ़ा ये शेयर 1 हजार को बना दिया 5 लाख, देखें

क्या करती है कम्पनी?

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड एक भारतीय कम्पनी है जो स्टेनलेस स्टील, लोहा बनाने का कार्य करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थिति है और यह ओपी जिंदल समूह का हिस्सा है। कम्पनी द्वारा प्लेट्स, फेरोएलोय, रेजर ब्लेड स्टील, स्टेनलेस स्टील स्लैब, प्रेसिजन स्ट्रिप्स, हॉट रोल्ड स्ट्रिप्स तथा कोल्ड रोल्ड स्ट्रिप्स का निर्माण किया जाता है। कम्पनी नई योजनाओं को शुरू करने के लिए लगतार काम कर रही है।

Leave a Comment