ARC Finance Ltd Share: शेयर बाजार में निवेशकों का उन शेयर पर अधिक ध्यान रहता है जो रोजाना उछाल के साथ बढ़ रहें हैं अथवा जिनका साल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा हो। ताकि वे इन शेयरों में निवेश करके भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सके। निवेशक लॉन्ग टर्म के साथ शॉर्ट टर्म में भी निवेश करते हैं। कई स्टॉक ने शॉर्ट टर्म निवेश में निवेशकों का पैसा डबल किया है।
पेनी स्टॉक में आजकल ARC Finance Ltd के शेयर, स्टॉक मार्केट में खूब ट्रेंड कर रहें हैं। यह शेयर बीते कुछ दिनों से लगातार वृद्धि करते नजर आ रहा है। गुरुवार के दिन यह शेयर ने 4.79 प्रतिशत वृद्धि करके 3.06 रूपए पर पहुंच गया है। इसने अपना हाई लेवल छू लिया है। हालांकि शुक्रवार के दिन यह शेयर घट कर 3 रूपए पर आ गया है। इसमें 1.96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
ARC Finance Ltd
ARC Finance Ltd एक गैर बैंकिंग वित्त कम्पनी है जो ऋण देने एवं निवेश व्यापार के कार्य में लगी हुई है। इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी। इस कम्पनी का नाम पहले एआरसी मॉडलर्स एंड सर्विसेज लिमिटेड था। कम्पनी मुख्य रूप से कम आय वाले लोगों तथा छोटे व्यापार करने वालों के खर्चों के लिए पैसे जुटाने का काम करती है।
52 वीक में ARC फाइनेंस के शेयर का हाई लेवल 3.06 रूपए तथा लो लेवल 0.67 रूपए रहा है। वर्तमान में कम्पनी का बाजार पूंजीकरण 151.48Cr रूपए हो गया है। कम्पनी अपने निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान कर रही है इसी वजह से अन्य निवेशक भी इस शेयर की ओर आकर्षित हो रहें हैं।
यह भी पढ़ें- शेयर है या पैसों का पेड़! एक लाख के बना दिए 28 लाख रुपये, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले
शेयर ने दिया शानदार रिटर्न
पिछले छह महीनों में ARC फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में काफी बेहतर उछाल देखा गया है। इस दौरान शेयर ने अपने निवेशकों को 250 फीसदी रिटर्न प्रदान किया है। छह महीने में निवेशकों का पैसा तीन गुना बढ़ गया है। उस समय इसकी कीमत 87 पैसे थी और आज 3 रूपए पहुंच गई है।
वहीं एक महीने पहले शेयर ने 122 रिटर्न प्रदान किया है। निवेशकों ने जो पैसे लगाए थे वे डबल हो गए हैं। यदि आपने एक महीने पहले इस कम्पनी के एक लाख रूपए के शेयर बाय किए होते तो आज इनकी वैल्यू 2.22 लाख रूपए हो जानी थी। यानी की निवेशकों को 1.22 लाख रूपए का मुनाफा होना था। यह एक छोटी कम्पनी है लेकिन निवेशकों को काफी बेहतर रिटर्न प्रदान कर चुकी है।