अचानक ऐसा क्या हुआ कि Delta Corp का शेयर मार्केट खुलते ही उछला? ये है असली वजह

By themoneymantra@admin
Published on
अचानक ऐसा क्या हुआ कि Delta Corp का शेयर मार्केट खुलते ही उछला? ये है असली वजह
अचानक ऐसा क्या हुआ कि Delta Corp का शेयर मार्केट खुलते ही उछला? ये है असली वजह

Delta Corp Share: आज बुधवार 25 सितंबर 2024 को डेल्टा क्रॉप लिमिटेड के शेयर सुबह से हरे निशान पर कारोबार कर रहें हैं। मंगलवार के दिन शेयर 129.46 रूपए पर क्लोज हुए थे और आज सुबह 140.50 रूपए पर ओपन हुआ। इसके बाद शेयर में अचानक तेजी होने लगी और शेयर 142.18 रूपए के लेवल पर पहुंच गया। कल की क्लोजिंग के बाद यह शेयर 10 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है। आपको बता दें कम्पनी के बोर्ड द्वारा मंगलवार को उसके हॉस्पिटैलिटी तथा रियल एस्टेट बिजनेस को डिगरेजर करने की अनुमति मिलने के पश्चात ही शेयर में वृद्धि आई है।

यह भी पढ़ें- Share Market: कमाल हो गया, शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों को मिला 2.5 लाख करोड़ का तोहफा!

Delta Corp Limited

डेल्टा क्रॉप लिमिटेड कैसीनो एवं गेमिंग उद्योग में लगी एकमात्र सूचीबद्ध भारतीय कम्पनी है। यह कम्पनी मुख्य रूप से ऑनलाइन गेमिंग, हॉस्पिटैलिटी, कैसीनो गेमिंग और रियल एस्टेट से सम्बंधित कामों को करती है। कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए मनोरंजन, वर्ल्ड लेवल गेमिंग और कई अन्य सुविधाएं प्रदान करती है।

ये है शेयर में उछाल की असली वजह

ऑनलाइन गेमिंग एवं कैसीनों गेमिंग का कार्य करने वाली डेल्टा क्रॉप कम्पनी के स्टॉक में आज तूफानी तेजी देखी गई है। आपको बता दें यह तेजी कम्पनी की ओर से रियल एस्टेट एवं हॉस्पिटैलिटी बिजनेस डिमर्जर की घोषणा के बाद देखी गई है। कम्पनी ने कल मंगलवार के दिन बोर्ड मीटिंग में कम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के जरिए डिमर्जर की अनुमति प्रदान कर दी है।

आपको बता दें कम्पनी दो अलग अलग कारोबारों को अलग अलग कंपनियों में विभाजित करने का काम करने वाली है। यानी की डॉन लिस्टेड कंपनियों में बांटा जाएगा। एक कम्पनी हॉस्पिटैलिटी एवं रियल एस्टेट का कार्य करेगी, इस कम्पनी का नाम डेल्टा पेनलैंड प्राइवेट लिमिटेड रखा जाएगा। तथा दूसरी कम्पनी ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो का बिजनेस का कारोबार संभालेगी।

यह भी पढ़ें- ₹31 के पावर शेयर ने पकड़ी तूफानी रफ्तार, खरीदने की मची लूट, LIC के पास हैं कंपनी के 10 करोड़ शेयर

शेयर का प्रदर्शन

अभी के समय में कम्पनी के शेयर की मौजूदा कीमत 137.20 रूपए है। 52 वीक में शेयर का हाई लेवल 159.80 रूपए रहा है। इसके अतिरिक्त इसका लो लेवल 104.45 रूपए रहा है। वर्तमान में बढ़ोतरी करके कम्पनी का मार्केट कैप 3.66KCr पर पहुंच गया है। इसका P/E ratio 18.51 तथा Div yield 0.91 प्रतिशत दर्ज है।

Leave a Comment