पावर प्लांट के लिए कंपनी को BHEL से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, आपका है दांव

By themoneymantra@admin
Published on
पावर प्लांट के लिए कंपनी को BHEL से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, आपका है दांव
पावर प्लांट के लिए कंपनी को BHEL से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, आपका है दांव

Sealmatic India Share: आजकल रोजाना शेयर बाजार तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। रोज किसी ना किसी कम्पनी के शेयर अपर सर्किट लग रहें हैं और शेयर रिकॉर्ड बना रहें हैं। आज के दिन सीलमैटिक के शेयर फोकस पर हैं। कल यह शेयर 603.60 रूपए पर बंद हुआ था और सुबह 613.95 रूपए पर जाकर ओपन हुआ। लेकिन थोड़ी देर बाद शेयर में भारी उछाल देखा गया और यह 6 फीसदी बढ़कर 642 रूपए पर आ गया। कम्पनी ने हाल ही में जानकारी साझा की है, की उसे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स से बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। इस वजह से ही शेयर की कीमत में तेजी आ रही है। निवेशक भी लाभ उठाने के लिए शेयर को लगातार बाय करने पर लगे हुए हैं। कम्पनी को क्या ऑर्डर हासिल हुआ है इसकी जानकारी नीचे विस्तार से बताने जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- Green energy के इन शेयरों ने किया मालामाल, दिये 1 साल में ही 800% तक के रिटर्न

क्या है पूरी जानकारी?

आपको बता दें सीलमैटिक कम्पनी द्वारा परमाणु ऊर्जा में इस्तेमाल होने वाले मैकेनिकल सील का निर्माण किया जाता है। यह मैकेनिकल सील उच्च गुणवत्ता से निर्मित किया जाता है। कम्पनी के लिए अपनी वित्तीय स्थिति में बढ़ोतरी करने का मौका मिल गया है।

ख़बरों के मुताबिक भारत सरकार 700 मेगावाट क्षमता वाले 14 नए परमाणु रिएक्टर बनाने का प्लान शुरू करने जा रही है। उम्मीद है की इन्हे वर्ष 2031-32 तक शुरू किया जा सके। यह जो परियोजना है इसमें मैकेनिकल सील की आवश्यकता पड़ने जा रही। इसलिए कम्पनी को उम्मीद है की उसे इस कार्य में 15 प्रतिशत हिस्सा काम करने के लिए मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- HAL के शेयर की कीमत ₹26,000 करोड़ की एयरो-इंजन खरीद के बाद 5% बढ़ी, शेयर पर रखें नजर

शेयरों का हाल

पिछले पांच सालों में कम्पनी के शेयर कीमत में 150 प्रतिशत की शानदार उछाल आई है। इसके अतिरिक्त साल भर में शेयर की कीमत 30 फीसदी तक की वृद्धि तय की गई है। आज शेयर की कीमत 6 फीसदी से बढ़कर 642 रूपए पर पहुंच गई।

पिछले एक साल में शेयर की अधिकतम कीमत 869 रूपए तथा न्यूनतम कीमत 448 रूपए रही है। इसके साथ ही कम्पनी का पूंजीकरण 563.23Cr रूपए पर पहुंच गया है। कम्पनी का P/E ratio 57.15 रूपए तथा Div yield 0.18 प्रतिशत है।

Leave a Comment