Deccan Transcon Leasing IPO: शेयर बाजार में जब भी कोई कम्पनी अपना आईपीओ जारी करती है तो वह अपने व्यापार का विस्तार करने के लिए निवेशकों से धन इकट्ठा करती है। इसके बाद कम्पनी शेयर बाजार में लिस्टिंग होती है। लिस्ट होने के बाद शेयर बढ़ते हैं अथवा घटते हैं हैं यह तो कम्पनी के कारोबार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
इसी महीने कुछ दिन पहले डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग कम्पनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था। जैसे ही कम्पनी की बाजार में लिस्टिंग हुई उसके बाद शेयर की कीमत में कम होने लगे। इस वजह से निवेशक निराश हो गए हैं और कम्पनी के शेयरों को बेचने लगे हैं। पहले दिन ही निवेशकों को काफी बड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं इस पूरी जानकारी को।
यह भी पढ़ें- इस शेयर में भूचाल, बड़ी गिरावट के संकेत, लगातार शेयर बेच निकल रहे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- बेच दो
5 प्रतिशत की आई गिरावट
डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग कम्पनी का आईपीओ जिस दिन लिस्ट हुआ था उस दिन उसने 7 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया था। यह शेयर 116 रूपए सूचीबद्ध हुआ। थोड़ी देर पश्चात यह 117.90 रूपए पर पहुंच गया था। इस दौरान इसमें 9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी।
परन्तु निवेशकों ने क्या सोचा और शेयर तुरंत बेचने शुरू कर दिए। शेयर बेचने से एक और प्रभाव पड़ा और इनमे 5 प्रतिशत की गिरावट आ गई। कम्पनी द्वारा 55.24 लाख फ्रेश स्टॉक और 5 लाख ऑफर स्टॉक निकाले गए थे।
यह भी पढ़ें- पावर प्लांट के लिए कंपनी को BHEL से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, आपका है दांव
IPO में हुआ जबरदस्त सब्सक्रिप्शन
Deccan Transcon Leasing का आईपीओ 13 सितंबर 2024 को ओपन हुआ था। इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन 19 सितंबर को था। आईपीओ को इन निवेशकों से जबरदस्त का रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। यानी की निवेशकों ने इसके कई गुना सब्सक्रिप्शन किया है।
निवेशकों की भारी डिमांड के साथ आईपीओ बंद हुआ था। पहले दिन निवेशकों ने आईपीओ में 3.97 गुना सब्सक्रिप्शन किया। इसके अतिरिक्त दूसरे दिन 11.51 गुना, तीसरे दिन 28.26 गुना, चौथे दिन 39.47 गुना तथा लास्ट दिन 102.60 गुना सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 12 सितंबर को ओपन किया गया जिसके तहत कम्पनी ने 15.12 करोड़ रूपए की राशि को जुटाया है। कम्पनी आईपीओ में जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने कारोबार में विस्तार और परियोजनाओं का संचालन करने के लिए करेगी।